बेंगलुरू: बेंगलुरु के जलाहल्ली पुलिस स्टेशन के आसपास मंगलवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसमें दो बच्चों को उनकी मां ने मार डाला. मृतक बच्चों की उम्र 9 (लड़की) और 7 (लड़का) साल बताई गई है. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद महिला ने खुद पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर जानकारी दी.
अपने बच्चों की हत्या करने वाली मां का नाम गंगादेवी है. जलाहल्ली पुलिस ने गंगादेवी को बच्चों का तकिये से दम घोंटने के आरोप में हिरासत में ले लिया है.
बेंगलुरु नॉर्थ डिवीजन के डीसीपी सैदुलु अदावथ ने कहा, 'मंगलवार को अपने दो बच्चों के साथ उगादी त्योहार मनाने वाली गंगादेवी ने देर रात दोनों बच्चों का तकिए से दम घोंट दिया. बाद में, रात करीब 1 बजे उसने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी'. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने गंगादेवी ने बच्चों की हत्या करने की बात कबूल कर ली.
मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली गंगादेवी का परिवार बेंगलुरु में बस गया. वह एक निजी कंपनी के मार्केटिंग विभाग में कार्यरत थी. उनके पति बीबीएमपी के साथ अनुबंध के आधार पर एक सिविल मजदूर के रूप में काम कर रहे थे. मार्च महीने में गंगादेवी ने खुद अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसके अनुसार पुलिस ने पॉक्सो का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने यह कृत्य मानसिक दबाव में किया. उसके लिए परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था. डीसीपी अदावथ ने जानकारी दी है कि उसे जलाहल्ली पुलिस स्टेशन ने हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है.