बेंगलुरु: बम विस्फोट की फर्जी धमकी देने का मामला गंभीर है. यहां के एक सरकारी स्कूल में पिछले दिनों ई-मेल से बम विस्फोट की धमकी दी गई. छानबीन के बाद पुलिस ने धमकी भरा ई-मेल को फर्जी बताया. हालांकि, धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
शरारती तत्वों ने शहर के एक स्कूल को फिर से बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल भेजा. इस संबंध में यशवंतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 28 जनवरी को सुबह करीब 7.37 बजे केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर एक ई-मेल भेजा गया था.
इसमें लिखा गया कि स्कूल के अंदर बम रखा गया है. साथ ही यह भी लिखा था कि कल सुबह 10:20 बजे विस्फोट होगा. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचे. स्कूल के हर एक जगह पर इसकी तलाशी ली गई. काफी छानबीन के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु स्कूल परिसर में नहीं पाया गया. इसके बाद पुलिस ने इस धमकी भरा ई-मेल को फर्जी करार दिया. इससे पहले एक दिसंबर को बेंगलुरु शहर के 48 स्कूलों और बेंगलुरु ग्रामीण डिवीजन के 20 स्कूलों सहित कुल 68 स्कूलों को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला था. जांच करने पर यह धमकी फर्जी धमकी निकली.