ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली, FIR दर्ज - बेंगलुरु स्कूल विस्फोट बम की धमकी

Bengaluru Hoax bomb threat e mail: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक स्कूल में बम विस्फोट की फर्जी धमकी देने का मामला सामने आया. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Bengaluru Hoax bomb threat e-mail to school FIR lodged
बेंगलुरु: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली, FIR दर्ज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 4, 2024, 12:29 PM IST

बेंगलुरु: बम विस्फोट की फर्जी धमकी देने का मामला गंभीर है. यहां के एक सरकारी स्कूल में पिछले दिनों ई-मेल से बम विस्फोट की धमकी दी गई. छानबीन के बाद पुलिस ने धमकी भरा ई-मेल को फर्जी बताया. हालांकि, धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

शरारती तत्वों ने शहर के एक स्कूल को फिर से बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल भेजा. इस संबंध में यशवंतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 28 जनवरी को सुबह करीब 7.37 बजे केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर एक ई-मेल भेजा गया था.

इसमें लिखा गया कि स्कूल के अंदर बम रखा गया है. साथ ही यह भी लिखा था कि कल सुबह 10:20 बजे विस्फोट होगा. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचे. स्कूल के हर एक जगह पर इसकी तलाशी ली गई. काफी छानबीन के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु स्कूल परिसर में नहीं पाया गया. इसके बाद पुलिस ने इस धमकी भरा ई-मेल को फर्जी करार दिया. इससे पहले एक दिसंबर को बेंगलुरु शहर के 48 स्कूलों और बेंगलुरु ग्रामीण डिवीजन के 20 स्कूलों सहित कुल 68 स्कूलों को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला था. जांच करने पर यह धमकी फर्जी धमकी निकली.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: DRI अधिकारियों ने 13 करोड़ के हीरे और विदेशी मुद्रा जब्त की

बेंगलुरु: बम विस्फोट की फर्जी धमकी देने का मामला गंभीर है. यहां के एक सरकारी स्कूल में पिछले दिनों ई-मेल से बम विस्फोट की धमकी दी गई. छानबीन के बाद पुलिस ने धमकी भरा ई-मेल को फर्जी बताया. हालांकि, धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

शरारती तत्वों ने शहर के एक स्कूल को फिर से बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल भेजा. इस संबंध में यशवंतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 28 जनवरी को सुबह करीब 7.37 बजे केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर एक ई-मेल भेजा गया था.

इसमें लिखा गया कि स्कूल के अंदर बम रखा गया है. साथ ही यह भी लिखा था कि कल सुबह 10:20 बजे विस्फोट होगा. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचे. स्कूल के हर एक जगह पर इसकी तलाशी ली गई. काफी छानबीन के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु स्कूल परिसर में नहीं पाया गया. इसके बाद पुलिस ने इस धमकी भरा ई-मेल को फर्जी करार दिया. इससे पहले एक दिसंबर को बेंगलुरु शहर के 48 स्कूलों और बेंगलुरु ग्रामीण डिवीजन के 20 स्कूलों सहित कुल 68 स्कूलों को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला था. जांच करने पर यह धमकी फर्जी धमकी निकली.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: DRI अधिकारियों ने 13 करोड़ के हीरे और विदेशी मुद्रा जब्त की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.