बेंगलुरु: पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. शातिर चोर दिन में फूड डिलीवरी बॉय का काम करता और रात में बाइक उड़ाता था. बेंगलुरु के बैयप्पनहल्ली थाना पुलिस ने आखिरकार से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पता चला कि आरोपी ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 84 दोपहिया वाहन चुराए हैं.
गिरफ्तार आरोपी दीपू बेंगलुरु के जेपी नगर जारगनहल्ली का रहने वाला है. उसके पास से 3 लाख रुपये कीमत के पांच दोपहिया वाहन जब्त किए गए. पीयूसी (कक्षा 12) की पढ़ाई आधी करने वाला आरोपी 19 साल की उम्र में आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया था और कई बार जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि वह दस दिन पहले जमानत पर जेल से रिहा हुआ था.
बाद में उनसे डिलीवरी बॉय की नौकरी ज्वाइन कर ली. वह फूड डिलीवरी के बहाने घर के सामने खड़ी बाइकों पर नजर रखता था और रात में आकर बाइक का लॉक तोड़कर चोरी कर लेता था. हाल ही में उसने बैय्यप्पनहल्ली इलाके में जीएम पाल्या से एक दोपहिया वाहन चोरी कर फरार हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
84 बाइक चोरी: अपनी मां के साथ रहने वाले दीपक को आसानी से पैसे कमाने के लिए चोरी की लत थी. वर्ष 2019 में उसे जेपी नगर पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया था. हालाँकि वह कई बार जेल गया, लेकिन फिर से चोरी में शामिल हो गया. वह बदरहल्ली, कोनानकुंटे, पुत्तेनहल्ली और जेपी नगर पुलिस स्टेशनों में दोपहिया वाहन और चोरी के मामलों में शामिल था. अब तक वह करीब 84 बाइक चोरी कर चुका है. उसने वाहन चोरी के साथ-साथ एक घर में चोरी की साजिश भी रची थी. पुलिस ने कहा, 'आरोपी न्यायिक हिरासत में है.'