बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में बेंगलुरु पुलिस को ड्रग्स के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 12 किलोग्राम एमडीएमए के साथ एक नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया है. ड्रग्स की कीमत 24 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि, ड्रग्स को दाल और साबुन के पैकेट में रखकर शहर में लाया जा रहा था.
पुलिस के मुताबिक, पहली बार शहर में 24 करोड़ रुपये मूल्य के 12 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया गया है. पुलिस ने जिस विदेशी मूल की महिला को गिरफ्तार किया है उसका नाम रोजलिम है. 40 साल की यह महिला वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद शहर में ही रह रही थी. खबर के मुताबिक, आरोपी आलीशान जिंदगी जीने के लिए अधिक पैसा कमाने के इरादे से इस अवैध तरीके को अपनाया था.
एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सीसीबी ने छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शहर के पुलिस आयुक्त दयानंद ने बताया कि, छापेमारी के दौरान 70 सिम कार्ड जब्त किए गए. मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केआर पुरम थाने में एनडीपीएस और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
साबुन और दाल के पैकेट में ड्रग्स
मुंबई से सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदने वाली महिला आरोपी उन्हें दाल और साबुन के पैकेट में भरकर लाती थी, ताकि किसी को उन पर शक न हो. पुलिस ने बताया कि बाद में वे उन्हें विदेशी नागरिकों और अन्य ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध रूप से पैसा कमाती थी.
ये भी पढ़ें: नवी मुंबई में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 16 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, 73 को देश छोड़ने का नोटिस जारी