ETV Bharat / bharat

8 साल से श्रीलंकाई नागरिक भारत में चला रहा था फर्जी आईडी कार्ड रैकेट, पत्नी और बेटियों के साथ हुआ गिरफ्तार - Karnataka Crime News - KARNATAKA CRIME NEWS

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केंद्रीय क्राइम ब्रांच की टीम ने एक श्रीलंकाई नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से भारत आया था और यहां रह रहा था. पुलिस ने उसकी पत्नी और तीन बेटियों को भी हिरासत में लिया है. आरोपी के पास एक देशी पिस्तौल समेत कई अन्य सामान मिले हैं.

Central Crime Branch
केंद्रीय क्राइम ब्रांच (फोटो - ETV Bharat Karnataka Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 6:26 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में क्राइम पुलिस ने एक श्रीलंकाई नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो 8 साल से फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाने का कारोबार चला रहा था. बेंगलुरु के रचेनाहल्ली के एक अपार्टमेंट में रहने वाले शरण कुमार कालिदास उर्फ उमेश बाला रवींद्रन को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देशी पिस्तौल, फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग दस्तावेज जब्त किए गए. पुलिस ने बताया कि 'मूल रूप से श्रीलंका का रहने वाला आरोपी कई साल पहले तमिलनाडु में चेन्नई आया था और फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाने के कारोबार में शामिल था.'

पुलिस ने आगे बताया कि 'पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उसे तमिलनाडु से निर्वासित कर श्रीलंका भेज दिया गया. हालांकि, 2016 में वह फिर अवैध रूप से भारत लौट आया और बेंगलुरु के कनकपुरा रोड के पास रहने लगा. बाद में वह कुछ वर्षों तक विजयनगर और थानिसंड्रा में भी रहा. उसने 2021 में अपनी पत्नी और तीन बच्चों को भी भारत बुला लिया.'

पुलिस ने बताया कि 'बाद में वह राचेनहल्ली के एक अपार्टमेंट में रहना लगा. केंद्रीय क्राइम ब्रांच पुलिस, जिसने आरोपी की अवैध गतिविधियों के बारे में कुछ जानकारी एकत्र की थी, उसने 20 मई को हिरासत में ले लिया था. पूछताछ में आरोपी ने जानकारी दी कि वह तमिलनाडु के मायलादुथुराई का रहने वाला है.'

जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ संपिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में विदेशी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी, जो अपनी तीन बेटियों के साथ भारत से भागने की कोशिश कर रही थी, उसको भी हिरासत में ले लिया गया है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में क्राइम पुलिस ने एक श्रीलंकाई नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो 8 साल से फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाने का कारोबार चला रहा था. बेंगलुरु के रचेनाहल्ली के एक अपार्टमेंट में रहने वाले शरण कुमार कालिदास उर्फ उमेश बाला रवींद्रन को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देशी पिस्तौल, फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग दस्तावेज जब्त किए गए. पुलिस ने बताया कि 'मूल रूप से श्रीलंका का रहने वाला आरोपी कई साल पहले तमिलनाडु में चेन्नई आया था और फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाने के कारोबार में शामिल था.'

पुलिस ने आगे बताया कि 'पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उसे तमिलनाडु से निर्वासित कर श्रीलंका भेज दिया गया. हालांकि, 2016 में वह फिर अवैध रूप से भारत लौट आया और बेंगलुरु के कनकपुरा रोड के पास रहने लगा. बाद में वह कुछ वर्षों तक विजयनगर और थानिसंड्रा में भी रहा. उसने 2021 में अपनी पत्नी और तीन बच्चों को भी भारत बुला लिया.'

पुलिस ने बताया कि 'बाद में वह राचेनहल्ली के एक अपार्टमेंट में रहना लगा. केंद्रीय क्राइम ब्रांच पुलिस, जिसने आरोपी की अवैध गतिविधियों के बारे में कुछ जानकारी एकत्र की थी, उसने 20 मई को हिरासत में ले लिया था. पूछताछ में आरोपी ने जानकारी दी कि वह तमिलनाडु के मायलादुथुराई का रहने वाला है.'

जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ संपिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में विदेशी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी, जो अपनी तीन बेटियों के साथ भारत से भागने की कोशिश कर रही थी, उसको भी हिरासत में ले लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.