बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में लिफ्ट लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना कडुगोडी थाने के अंतर्गत हुई. बच्चे की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक और केयरटेकर सुनील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
खबर के मुताबिक, कन्नमनागला ग्राम पंचायत के सामने दूध डेयरी का निर्माण कार्य चल रहा था और इमारत में लिफ्ट लगाने के लिए 5 फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा खोदा गया था. आरोप है कि, इमारत के मालिक ने गड्ढे के आसपास सुरक्षा उपायों का पालन करने में लापरवाही बरती.
वहीं, पुलिस ने बताया कि, बुधवार सुबह अपने दोस्तों के साथ खेलते समय बच्चा गड्ढे में गिर गया. पुलिस ने आगे बताया कि, पांच फीट गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरे होने के कारण बच्चा डूब गया. वहीं, दोस्तों की सूचना पर स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को गड्ढे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि बच्चे की मां की शिकायत पर निर्माण कार्य का जिम्मा संभाल रहे मालिक सुनील के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को सुनवाई के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया है.
वहीं, एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि, बच्चे के घर के बगल में एक बिल्डिंग बनाई जा रही है. बिल्डिंग का निर्माण बिना किसी सुरक्षा उपाय के किया जा रहा है. बारिश के कारण स्कूल में छुट्टी थी और बच्चे बाहर खेल रहे थे. खेलते वक्त बच्चा पानी में गिर गया. स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि, अगर पहले से सुरक्षा उपाय किए गए होते तो बच्चे की मौत नहीं होती.
ये भी पढ़ें: Delhi: नोएडा में लोगों की कोशिश से 21 वर्षीय युवक की बची जान