बेमेतरा: 8 अप्रैल 2023 को बिरनपुर में दो गुटों में हुई हिंसा पर छत्तीसगढ़ में आज भी राजनीति जारी है. इस दिन 23 साल के एक युवक की हत्या उपद्रवियों की भीड़ ने कर दी थी. हत्या के तीन दिन बाद 11 अप्रैल को शक्तिघाट इलाके में पिता और पुत्र की हत्या बदमाशों ने की जवाबी रंजिश में कर दी. लंबी चली सुनवाई के बाद सोमवार को कोर्ट ने बिरनपुर हिंसा के 15 आरोपियों को जमानत दे दी है. जमानत मिलने के बाद जेल के बाहर बड़ी संख्या में जमानत पर छोड़े जाने वाले लोगों के परिजन पहुंच गए.
बिरनपुर हिंसा केस में 15 को मिली जमानत: करीब दस महीने पहले हुए बिरनपुर हिंसा कांड में सुनवाई के बाद कोर्ट से 15 आरोपियों को जमानत मिल गई. इससे पहले इस केस में 8 लोगों दोष मुक्त हो चुके हैं जबकि दो और लोगों को पहले ही कोर्ट से जमानत मिली चुकी है. हिंसा कांंड के आरोपी जब जेल से रिहा हुए तो जेल के बाहर पहले से ही छूटने वालों के परिजन और साजा विधायक मौजूद थे. साजा विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि ये इंसाफ की जीत है. जेल से छूटने वाले युवाओं का अभिनंदन है.
क्या हुआ था बिरनपुर में: पुलिस की दर्ज रिपोर्ट में पहले स्कूली बच्चों के बीच विवाद की घटना सामने आई थी. बच्चों के झगड़े को सुलझाने के चक्कर में बड़े लोग उसमें कूद पड़े. विवाद बढ़ा और उसमें एक युवक की हत्या कुछ लोगों ने कर दी. युवक की हत्या के महज तीन दिन बाद ही गांव से दूर सुनसान इलाके में पिता पुत्र की लाश मिली. शव को चोट के निशान होने के चलते परिजनों ने हत्या का शक जताया. दो लोगों की लाश मिलने के बाद हिंसा भड़क गई. पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए पूरे इलाके में धारा 144 लगाई.