ETV Bharat / bharat

बोरसी में बिना डेड बॉडी मिले अब हो रहा लापता मजदूरों का अंतिम संस्कार - bemetara blast update - BEMETARA BLAST UPDATE

पिरदा के बोरसी बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके दो दिन बाद भी गांव की गलियों में मातमी सन्नाटा पसरा पड़ा है. गांव के घरों से बस रोने और सिसकियों के आने की आवाजें सुनाई पड़ रही हैं. गांव की महिलाएं अपने पति और भाई के मिलने के इंतजार में हर घंटे फैक्ट्री का चक्कर लगा रही हैं.

bemetara blast update
अपनों का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 27, 2024, 8:38 PM IST

बेमेतरा: बोरसी के बारूद फैक्ट्री में हुए हादसे का दो दिन बीत चुका है. मलबे के पास आज भी लोग इस उम्मीद में पहुंच रहे हैं कि शायद उनके अपनों की कोई निशानी मिल जाए. कुछ लोगों की उम्मीद जिंदा है तो कुछ लोग अब हिंदू रीति रिवाज से अपने लापता परिवार वालों का अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं. लापता परिवार वालों के परिजनों का कहना है कि अब उनके अपनों के मिलने की उम्मीदें नहीं बची हैं. ऐसे में धार्मिक रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाना जरूरी है.

अपनों का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

बिना डेड बॉडी मिले अंतिम संस्कार: लोगों का कहना है कि अभी भी आठ मजदूर हादसे के बाद से लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है. लापता मजदूरों के कुछ परिवार वाले ऐसे भी हैं जो अपने भाई और पिता के वापस आने की उम्मीद खो चुके हैं. ऐसे परिवार वाले उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. परिवार वालों का कहना है कि अब कबतक इंतजार करेंगे. दुख की इस घड़ी में जब वो अकेले पड़े हैं कोई नेता और अफसर उनके घरों में झांकने तकन हीं आ रहा है.

''हमने उनके वापस आने की उम्मीद छोड़ दी है. अब हम हिंदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. कोई भी नेता और अफसर हमारे घरों में झांकने तक नहीं आ रहा है. मेरे पिता सुबह छह बजे काम पर जाते थे और शाम छह बजे वापस घर आते थे. आज उनके गए दो दिन बीत गए हैं. वह अभी तक घर नहीं लौटे हैं. उनके लापता होने की खबर हमलोगों को फैक्ट्री की ओर से दी गई. अब उनके आने की उम्मीद खत्म हो चुकी है''. - नरहर यदु, लापता मजदूर के बेटे

कई घरों में आज नहीं जले चूल्हे: लापता मजदूरों के परिवार वाले मुक्तिधाम में कुशा का पुतला बनाकर अपनो की याद में उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. गांव वाले शासन के रवैये से काफी नाराज भी हैं. आज भी कई घरों में चूल्हे नहीं जले हैं. कई घरों की महिलाएं दौड़ दौड़कर मलबे के पास जाती हैं और चीखकर बेहोश हो जाती हैं. शासन ने जरुर मुआवजे का मरहम लगाया है लेकिन मरहम जिंदगी के उन घावों को कहीं नहीं भर पाएगा जो इन्हे दिया गया है.

बारूद धमाके में अबतक लापता लोग

  1. पुष्पराज देवदास, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  2. रामकिशुन ध्रुव, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  3. भीषम साहू, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  4. नीरज ध्रुव, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  5. नरहर यदु, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  6. विजय गंधर्व, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  7. शंकर यादव, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  8. लोकनाथ यादव, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी

बेमेतरा बारुद फैक्ट्री धमाके में बड़ा अपडेट, 8 मजदूर लापता घोषित, रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त - Bemetara gunpowder factory blast
बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके पर सियासत तेज, कांग्रेस की जांच टीम पहुंची बोरसी - Bemetara Factory Blast
बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में धमाका, ग्राउंड जीरो पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - bemetara gunpowder factory blast

बेमेतरा: बोरसी के बारूद फैक्ट्री में हुए हादसे का दो दिन बीत चुका है. मलबे के पास आज भी लोग इस उम्मीद में पहुंच रहे हैं कि शायद उनके अपनों की कोई निशानी मिल जाए. कुछ लोगों की उम्मीद जिंदा है तो कुछ लोग अब हिंदू रीति रिवाज से अपने लापता परिवार वालों का अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं. लापता परिवार वालों के परिजनों का कहना है कि अब उनके अपनों के मिलने की उम्मीदें नहीं बची हैं. ऐसे में धार्मिक रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाना जरूरी है.

अपनों का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

बिना डेड बॉडी मिले अंतिम संस्कार: लोगों का कहना है कि अभी भी आठ मजदूर हादसे के बाद से लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है. लापता मजदूरों के कुछ परिवार वाले ऐसे भी हैं जो अपने भाई और पिता के वापस आने की उम्मीद खो चुके हैं. ऐसे परिवार वाले उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. परिवार वालों का कहना है कि अब कबतक इंतजार करेंगे. दुख की इस घड़ी में जब वो अकेले पड़े हैं कोई नेता और अफसर उनके घरों में झांकने तकन हीं आ रहा है.

''हमने उनके वापस आने की उम्मीद छोड़ दी है. अब हम हिंदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. कोई भी नेता और अफसर हमारे घरों में झांकने तक नहीं आ रहा है. मेरे पिता सुबह छह बजे काम पर जाते थे और शाम छह बजे वापस घर आते थे. आज उनके गए दो दिन बीत गए हैं. वह अभी तक घर नहीं लौटे हैं. उनके लापता होने की खबर हमलोगों को फैक्ट्री की ओर से दी गई. अब उनके आने की उम्मीद खत्म हो चुकी है''. - नरहर यदु, लापता मजदूर के बेटे

कई घरों में आज नहीं जले चूल्हे: लापता मजदूरों के परिवार वाले मुक्तिधाम में कुशा का पुतला बनाकर अपनो की याद में उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. गांव वाले शासन के रवैये से काफी नाराज भी हैं. आज भी कई घरों में चूल्हे नहीं जले हैं. कई घरों की महिलाएं दौड़ दौड़कर मलबे के पास जाती हैं और चीखकर बेहोश हो जाती हैं. शासन ने जरुर मुआवजे का मरहम लगाया है लेकिन मरहम जिंदगी के उन घावों को कहीं नहीं भर पाएगा जो इन्हे दिया गया है.

बारूद धमाके में अबतक लापता लोग

  1. पुष्पराज देवदास, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  2. रामकिशुन ध्रुव, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  3. भीषम साहू, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  4. नीरज ध्रुव, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  5. नरहर यदु, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  6. विजय गंधर्व, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  7. शंकर यादव, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी
  8. लोकनाथ यादव, बोरसी बारूद फैक्ट्री का कर्मचारी

बेमेतरा बारुद फैक्ट्री धमाके में बड़ा अपडेट, 8 मजदूर लापता घोषित, रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त - Bemetara gunpowder factory blast
बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके पर सियासत तेज, कांग्रेस की जांच टीम पहुंची बोरसी - Bemetara Factory Blast
बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में धमाका, ग्राउंड जीरो पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - bemetara gunpowder factory blast
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.