बाराबंकीः उत्तरप्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बाराबंकी यूनिट ने झारखंड और उत्तरप्रदेश समेत कई प्रदेशों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के 6 सदस्यों को झारखंड से गिरफ्तार किया है. तस्कर एनएच 33 पर एक व्यापारी के साथ ब्राउन सुगर की डील करने पहुंचे थे, तभी टीम ने दबोच लिया और कब्जे से 4 किलो अवैध ब्राउन सुगर बरामद किया है. बरामद ब्राउन सुगर की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इनके कब्जे से एक कार, 3 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
एएनटीएफ थाना प्रभारी ऐयनुद्दीन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हजारी बाग के थाना कोर्रा केस दर्ज करवाया गया है. उन्होंने बताया कि तस्करों ने में यह बताया कि वे चतरा जिले के पत्थलगड्ढा से अफीम खरीदकर ब्राउन सुगर बनाते हैं. इसके बाद ब्राउन सुगर झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बेचते हैं. तस्करों से पूछताछ के बाद मिले इनपुट्स के आधार पर अब टीम ने फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर काम शुरू कर दिया है. एसओ ऐयनुद्दीन ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त इनके दूसरे साथी भी जल्द पकड़े जाएंगे.