ETV Bharat / bharat

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, करीब 7 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ 6 तस्करों को किया गिरफ्तार - UP Anti Narcotics Task Force - UP ANTI NARCOTICS TASK FORCE

उत्तरप्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने झारखंड में जाकर तस्करों पर शिकंजा कसा है. टीम ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

यूपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने तस्करों को किया गिरफ्तार
यूपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने तस्करों को किया गिरफ्तार (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 7:23 PM IST

बाराबंकीः उत्तरप्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बाराबंकी यूनिट ने झारखंड और उत्तरप्रदेश समेत कई प्रदेशों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के 6 सदस्यों को झारखंड से गिरफ्तार किया है. तस्कर एनएच 33 पर एक व्यापारी के साथ ब्राउन सुगर की डील करने पहुंचे थे, तभी टीम ने दबोच लिया और कब्जे से 4 किलो अवैध ब्राउन सुगर बरामद किया है. बरामद ब्राउन सुगर की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इनके कब्जे से एक कार, 3 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

तस्करों से 4 किलो से अधिक ब्राउन शुगर बरामद.
तस्करों से 4 किलो से अधिक ब्राउन शुगर बरामद. (Photo Credit; ETV Bharat)
एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स पुलिस महानिरीक्षक और एसपी एएनटीएफ लखनऊ के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. कुछ दिन पहले बाराबंकी में एक तस्कर ब्राउन शुगर के साथ पकड़ गया था. इस तस्कर से मिले इनपुट के आधार पर एएनटीएफ थाना बाराबंकी के प्रभारी निरीक्षक ऐयनुद्दीन के नेतृत्व में 14 जुलाई को शाम करीब 6 बजे टीम द्वारा झारखंड प्रदेश के हजारीबाग जिले के कोर्रा थानान्तर्गत लक्ष्मी होटल के पास नगवा से मो. खालिद,नुरुल्ला, बलराम कुमार, सुरेश दांगी, विजय कुमार दांगी और सलाहुद्दीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले हैं. एएनटीएफ टीम ने तस्करों के कब्जे से 4 किलो 80 ग्राम अवैध ब्राउन सुगर बरामद किया है. बरामद ब्राउन सुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 6 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

एएनटीएफ थाना प्रभारी ऐयनुद्दीन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हजारी बाग के थाना कोर्रा केस दर्ज करवाया गया है. उन्होंने बताया कि तस्करों ने में यह बताया कि वे चतरा जिले के पत्थलगड्ढा से अफीम खरीदकर ब्राउन सुगर बनाते हैं. इसके बाद ब्राउन सुगर झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बेचते हैं. तस्करों से पूछताछ के बाद मिले इनपुट्स के आधार पर अब टीम ने फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर काम शुरू कर दिया है. एसओ ऐयनुद्दीन ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त इनके दूसरे साथी भी जल्द पकड़े जाएंगे.


इसे भी पढ़ें-अवैध हथियारों से भरी गाड़ी पुलिस ने पकड़ी, 6 तस्कर पंजाब से बिहार ले जा रहे थे कारतूस और असलहा

बाराबंकीः उत्तरप्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बाराबंकी यूनिट ने झारखंड और उत्तरप्रदेश समेत कई प्रदेशों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के 6 सदस्यों को झारखंड से गिरफ्तार किया है. तस्कर एनएच 33 पर एक व्यापारी के साथ ब्राउन सुगर की डील करने पहुंचे थे, तभी टीम ने दबोच लिया और कब्जे से 4 किलो अवैध ब्राउन सुगर बरामद किया है. बरामद ब्राउन सुगर की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इनके कब्जे से एक कार, 3 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

तस्करों से 4 किलो से अधिक ब्राउन शुगर बरामद.
तस्करों से 4 किलो से अधिक ब्राउन शुगर बरामद. (Photo Credit; ETV Bharat)
एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स पुलिस महानिरीक्षक और एसपी एएनटीएफ लखनऊ के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. कुछ दिन पहले बाराबंकी में एक तस्कर ब्राउन शुगर के साथ पकड़ गया था. इस तस्कर से मिले इनपुट के आधार पर एएनटीएफ थाना बाराबंकी के प्रभारी निरीक्षक ऐयनुद्दीन के नेतृत्व में 14 जुलाई को शाम करीब 6 बजे टीम द्वारा झारखंड प्रदेश के हजारीबाग जिले के कोर्रा थानान्तर्गत लक्ष्मी होटल के पास नगवा से मो. खालिद,नुरुल्ला, बलराम कुमार, सुरेश दांगी, विजय कुमार दांगी और सलाहुद्दीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले हैं. एएनटीएफ टीम ने तस्करों के कब्जे से 4 किलो 80 ग्राम अवैध ब्राउन सुगर बरामद किया है. बरामद ब्राउन सुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 6 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

एएनटीएफ थाना प्रभारी ऐयनुद्दीन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हजारी बाग के थाना कोर्रा केस दर्ज करवाया गया है. उन्होंने बताया कि तस्करों ने में यह बताया कि वे चतरा जिले के पत्थलगड्ढा से अफीम खरीदकर ब्राउन सुगर बनाते हैं. इसके बाद ब्राउन सुगर झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बेचते हैं. तस्करों से पूछताछ के बाद मिले इनपुट्स के आधार पर अब टीम ने फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर काम शुरू कर दिया है. एसओ ऐयनुद्दीन ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त इनके दूसरे साथी भी जल्द पकड़े जाएंगे.


इसे भी पढ़ें-अवैध हथियारों से भरी गाड़ी पुलिस ने पकड़ी, 6 तस्कर पंजाब से बिहार ले जा रहे थे कारतूस और असलहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.