रांची: इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठ, संथाल की बदलती जनसांख्यिकी, भूमि और लव जिहाद के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में पार्टी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक के दौरान इस बात के साफ संकेत दिए.
अमित शाह ने धुर्वा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी को अगर झारखंड में सरकार बनाने का मौका मिला तो आदिवासियों की जनसंख्या, जमीन और आरक्षण की सुरक्षा के लिए श्वेत पत्र लाएंगे. हालांकि, अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव मे बीजेपी की जीत का विश्वास भी व्यक्त किया और कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य के 52 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के दौरान जीत दर्ज की है.
इसके अलावा उन्होंने लव और लैंड जिहाद के मुद्दे पर भी झारखंड की मौजूदा सरकार को जमकर घेरा. बीजेपी लगातार झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा हर एक मंच से उठाती रही है. उसका मानना है बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड में शादी करते हैं कागजात बनवाते हैं और आदिवासी जमीन पर कब्जा करते हैं. उन्होंने कहा कि घुसपैठ की वजह से युवाओं में बेरोजगारी भी बढ़ रही है. अमित शाह ने कहा कि देश में कहीं आदिवासियों की जनसंख्या घटी है तो वो झारखंड में घटी है. हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में और भी घटेगी.
बीजेपी के आक्रामक तेवर को देखकर लगता है इंडिया गठबंधन के लिए विधानसभा की राह बहुत आसान नहीं है. खास बात ये कि इंडिया गठबंधन के घटक दल अब तक बीजेपी के इन सारे मुद्दों पर जवाब देने के लिए कोई ठोस रणनीति भी नहीं बना पाए हैं.