ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश की स्थिति पर फूंक-फूंक कर कदम रख रही केंद्र सरकार, जानें अब तक क्या किया - Bangladesh

Bangladesh Unrest: बांग्लादेश की स्थिति बद से बदतर होती जा रहीं है. पड़ोसी देश से जिस तरह भयावह तस्वीरें आ रहीं हैं, वे भारत के लोगों में भी खौफ पैदा कर रहीं हैं. इस बीच भारत सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.

सर्वदलीय बैठक
सर्वदलीय बैठक (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 6, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 5:41 PM IST

नई दिल्ली: कहते हैं की जब पड़ोस में अशांति हो तो आप भी सुकून से नहीं रह सकते और आज यही स्थिति भारत-बांग्लादेश में देखने को मिल रही है. फिलहाल भारत सरकार ने जिस तरह सूझ-बूझ के साथ बांग्लादेश में हुई राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर अभी तक फूंक-फूंक कर कदम रखा है. उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि बांग्लादेश सीमा पर रेहने वाले भारतीयों को ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है.

बांग्लादेश की स्थिति बद से बदतर होती जा रहीं है. पड़ोसी देश से जिस तरह भयावह तस्वीरें आ रहीं हैं, वे भारत के लोगों में भी खौफ पैदा कर रहीं हैं. खासतौर पर बांग्लादेश में जो हिंदू समुदाय पर जिस तरह हमले हो रहे हैं वे डराने वाले हैं. हालांकि, सरकार का कहना है की वे बांग्लादेश आर्मी के संपर्क में हैं और एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं.

पिछले चौबीस घंटों में भारत सरकार ने बांग्लादेश की परिस्थितियों को देखते हुए संवेदनशील और महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं इनमें शेख हसीना को सुरक्षित निकलने में सरकार ने मदद करना. उनके लिए भारत का वायु क्षेत्र खोलना, राफेल विमानों से उनके जहाज को सुरक्षा देना और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा जाना शामिल हैं.

शेख हसीना के लिए बढ़ जाती मुश्किलें
बांग्लादेश से दंगाइयों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उन्हें देख कर लगता है कि अगर शेख हसीना बांग्लादेश में रह जाती तो उनके लिए स्थिति काफी कठिनाईपूर्ण हो सकती थी. सरकार ने भारतीय छात्रों की बांग्लादेश से सुरक्षित वापसी के लिए भी कदम उठाए हैं. हालांकि, सरकार ने पहले ही चेतावनी देकर छात्रों को वहां से निकलने को कहा था. एडवाइजरी जारी होने के बाद बीस हजार में से आठ हजार छात्र पड़ेसी देश से वापिस आ गए.

इसके अलावा सेना लगातार बांग्लादेश के संपर्क में है ताकि भारतीय हितों की सुरक्षा हो सके. वहीं, सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है. जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है. इसका अलावा सुरक्षा के मद्देनजर बांग्लादेश जाने वाली यात्री उड़ानों को बंद किया गया ताकि सुरक्षा प्रभावित न हो.

सरकार ने विपक्ष को भरोसे में लिया
इस संबंध में सरकार ने कैबिनेट कमेटी ऑनसिक्योरिटी (CCS) के साथ की बैठक और आज सर्वदलीय बैठक कर विपक्ष को भरोसे में लिया. इतना ही नहीं भारत की नजर बांग्लादेश में बनने वाली अंतरिम सरकार के गठन पर भी है. ताकि नई सरकार के साथ सौहार्दपूर्ण और मजबूत रिश्ते बने रहें. इस बीच बांग्लादेश के हालात पर पाकिस्तानी सेना के एक अफसर का सोशल मीडिया पर डीपी बदल कर खुशी जताई है, जिससे पाकिस्तान का एजेंडा बेनकाब हो गया है.

सर्वदलीय बैठक में क्या बोले एस जयशंकर
संसद में सुबह हुई सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस संबंध में विपक्ष के नेताओं के जवाब दिए. बैठक में राहुल गांधी ने ये भी सवाल किया कि क्या भारत सरकार बांग्लादेश की स्थिति में बाहरी ताकतों का हाथ देखती है, जिसपर सरकार का कहना था कु बाहरी ताकतों का हाथ कहना अभी जल्दबाजी होगी. साथ ही विदेश मंत्री ने ये भी कहा की भारत बांग्लादेश आर्मी के संपर्क में है और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. इस मुद्दे पर विदेश मंत्री दोपहर 3.30 बजे लोकसभा और उसके बाद राज्यसभा में भी जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: हिंडन एयरबेस पर VVIP मूवमेंट बढ़ा, चारों तरफ सुरक्षा चाक-चौबंद

नई दिल्ली: कहते हैं की जब पड़ोस में अशांति हो तो आप भी सुकून से नहीं रह सकते और आज यही स्थिति भारत-बांग्लादेश में देखने को मिल रही है. फिलहाल भारत सरकार ने जिस तरह सूझ-बूझ के साथ बांग्लादेश में हुई राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर अभी तक फूंक-फूंक कर कदम रखा है. उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि बांग्लादेश सीमा पर रेहने वाले भारतीयों को ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है.

बांग्लादेश की स्थिति बद से बदतर होती जा रहीं है. पड़ोसी देश से जिस तरह भयावह तस्वीरें आ रहीं हैं, वे भारत के लोगों में भी खौफ पैदा कर रहीं हैं. खासतौर पर बांग्लादेश में जो हिंदू समुदाय पर जिस तरह हमले हो रहे हैं वे डराने वाले हैं. हालांकि, सरकार का कहना है की वे बांग्लादेश आर्मी के संपर्क में हैं और एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं.

पिछले चौबीस घंटों में भारत सरकार ने बांग्लादेश की परिस्थितियों को देखते हुए संवेदनशील और महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं इनमें शेख हसीना को सुरक्षित निकलने में सरकार ने मदद करना. उनके लिए भारत का वायु क्षेत्र खोलना, राफेल विमानों से उनके जहाज को सुरक्षा देना और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा जाना शामिल हैं.

शेख हसीना के लिए बढ़ जाती मुश्किलें
बांग्लादेश से दंगाइयों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उन्हें देख कर लगता है कि अगर शेख हसीना बांग्लादेश में रह जाती तो उनके लिए स्थिति काफी कठिनाईपूर्ण हो सकती थी. सरकार ने भारतीय छात्रों की बांग्लादेश से सुरक्षित वापसी के लिए भी कदम उठाए हैं. हालांकि, सरकार ने पहले ही चेतावनी देकर छात्रों को वहां से निकलने को कहा था. एडवाइजरी जारी होने के बाद बीस हजार में से आठ हजार छात्र पड़ेसी देश से वापिस आ गए.

इसके अलावा सेना लगातार बांग्लादेश के संपर्क में है ताकि भारतीय हितों की सुरक्षा हो सके. वहीं, सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है. जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है. इसका अलावा सुरक्षा के मद्देनजर बांग्लादेश जाने वाली यात्री उड़ानों को बंद किया गया ताकि सुरक्षा प्रभावित न हो.

सरकार ने विपक्ष को भरोसे में लिया
इस संबंध में सरकार ने कैबिनेट कमेटी ऑनसिक्योरिटी (CCS) के साथ की बैठक और आज सर्वदलीय बैठक कर विपक्ष को भरोसे में लिया. इतना ही नहीं भारत की नजर बांग्लादेश में बनने वाली अंतरिम सरकार के गठन पर भी है. ताकि नई सरकार के साथ सौहार्दपूर्ण और मजबूत रिश्ते बने रहें. इस बीच बांग्लादेश के हालात पर पाकिस्तानी सेना के एक अफसर का सोशल मीडिया पर डीपी बदल कर खुशी जताई है, जिससे पाकिस्तान का एजेंडा बेनकाब हो गया है.

सर्वदलीय बैठक में क्या बोले एस जयशंकर
संसद में सुबह हुई सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस संबंध में विपक्ष के नेताओं के जवाब दिए. बैठक में राहुल गांधी ने ये भी सवाल किया कि क्या भारत सरकार बांग्लादेश की स्थिति में बाहरी ताकतों का हाथ देखती है, जिसपर सरकार का कहना था कु बाहरी ताकतों का हाथ कहना अभी जल्दबाजी होगी. साथ ही विदेश मंत्री ने ये भी कहा की भारत बांग्लादेश आर्मी के संपर्क में है और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. इस मुद्दे पर विदेश मंत्री दोपहर 3.30 बजे लोकसभा और उसके बाद राज्यसभा में भी जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: हिंडन एयरबेस पर VVIP मूवमेंट बढ़ा, चारों तरफ सुरक्षा चाक-चौबंद

Last Updated : Aug 6, 2024, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.