नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो हफ्ते में दोबारा भारत दौरे पर आ रही हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं. इस यात्रा में भारत और बांग्लादेश के बीच कई एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 21-22 जून 2024 को भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगी. 18वीं लोकसभा चुनाव के बाद भारत में सरकार बनने के बाद यह पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा होगी.
शेख हसीना के सचिवालय ने जानकारी दी है कि हसीना बांग्लादेश के स्थानीय समयानुसार देर रात दो बजे ढाका हवाईअड्डे से विशेष उड़ान से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. शनिवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत और 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया जाएगा.
उसी दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राजघाट स्थित बापू की समाधि पर जाएंगी. संयोग से, पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद हसीना भारत का दौरा करने वाली पहली विदेशी राष्ट्र प्रमुख बन गई हैं. इससे पहले, शेख मुजीबुर रहमान की बेटी 9 जून को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत आई थीं. हालांकि इस बार वह आधिकारिक दौरे पर आ रही हैं.
प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि हसीना शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ एक निजी बैठक में हिस्सा लेंगी. उस बैठक के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच कई एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर होंगे.
विदेश मंत्रालय के द्वारा विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय विचार-विमर्श के अलावा प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री शेख हसीना उन अंतरराष्ट्रीय नेताओं में शामिल थीं, जिन्होंने 9 जून को प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पिछले कई वर्षों में भारत और बांग्लादेश ने बहुआयामी संबंध स्थापित किए हैं, जिनकी विशेषता साझा इतिहास, संस्कृति और भौगोलिक निकटता है.
बता दें, दोनों पड़ोसी देशों के बीच मधुर संबंध हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना के नेतृत्व में और प्रगाढ़ हुए हैं. वर्ष 2023 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय गतिविधियों में तेजी देखी गई, जो संबंधों की मजबूती का प्रतीक है. दोनों प्रधानमंत्रियों ने 18 मार्च को वर्चुअल प्रारूप में भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी और शेख हसीना ने मिलकर काम जारी रखने का संकल्प लिया - Sheikh Hasina