ETV Bharat / bharat

नत्थू लाल जैसी मूंछ की प्रतिज्ञा: कुएं की रस्सी जैसी लंबाई, 35 साल से नहीं कटाई; रोज सरसों का तेल और मट्ठा पिलाते - longest mustache in india

नत्थू लाल जैसी मूंछ फिर से एक बार सामने आई है. इस बार ऐसी मूछे रखी हैं हमीरपुर के एक शख्स ने. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ेोि्
े्ोि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 11:43 AM IST

हमीरपुरः हमीरपुर जिले के राठ तहसील के मझगांवा थाना क्षेत्र के बरुवा गांव के रहने वाले 64 साल के बालकिशन राजपूत की 24 फीट की मूंछें इन दिनों चर्चा में हैं. उनका दावा है कि उन्होंने 35 साल से ये मूंछें नहीं कटवाई हैं. बालकिशन राजपूत की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. बालकिशन मूंछों का जूड़ा बनाकर उसे डोरे की मदद से अपने कान में पिरोए रहते हैं. रोज नहाने के दौरान ही मूंछों को खोलते हैं. इन मूंछों ने बालकिशन को बुंदेलखंड में अलग पहचान दी है. उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं.

जब छोटी मूंछ देखकर हुई थी बेईज्जती
बरुवा गांव निवासी बालकिशुन किसान हैं. उनके परिवार में पत्‍नी, माता-पिता और बच्‍चों का भरा-पूरा परिवार है. बालकिशन ने बताया की उनकी मूंछों को देखकर लोगो आकर्षित और खुश होते हैं. उन्होंने बताया कि बात 1991 की है. मारपीट के किसी केस में वह जेल में बंद थे. उस वक्त उनकी मूंछों की लंबाई आठ इंच की रही होगी. उसी समय में जेल में फूलन देवी गैंग का मशहूर डकैत लाखन सिंह भी था, जिसकी मूंछों की लंबाई करीब 24 इंच के आसपास थी. जेल में मुंसिफ मजिस्ट्रेट के सामने लाखन सिंह की शिनाख्त परेड होनी थी. सभी मूंछ वाले बंदियों को लाकर लाइन में खड़ा कर दिया गया. वह भी बंदियों की लाइन में था लेकिन उसकी आठ इंच लंबी मूंछें देखकर मुंसिफ मजिस्ट्रेट ने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे लाइन से हटा दिया. यह बात उसे चुभ गई. उसने उसी दिन से प्रतिज्ञा कर ली कि यदि लाखन सिंह की मूंछें 24 फीट की हैं, तो वह भी अपनी मूंछें 24 फीट की करेगा. तब से लेकर आजतक वह अपनी मूंछों की देखभाल बच्चों की तरह करते आ रहे हैं. इसी दौरान पिता की मौत हुई तो उसने मूंछें मुंड़वाने के बजाए छोटी करवा ली थी, लेकिन कटवाई नहीं.

मट्ठा और दीमक की मिट्टी से धोते हैं मूंछें
बताया कि मेरी पहचान मूंछों की वजह से है. महिलाएं उनकी मूंछों की तारीफ करती हैं. वे उन्‍हें टिप्‍स भी देते हैं. वे बताते हैं कि महिलाएं कच्‍चे आंवला और मट्ठे से अपने बालों को धोएं, तो उनके बाल काले, घने और लंबे रहेंगे.

कई बार मिले पुरस्कार
बालकिशन बताते हैं कि मूंछों से उसे अलग पहचान मिली है. वह कहीं भी जाते हैं तो लोग बड़ी अचरज भरी नजरों से देखते हैं. अधिकारी उनके साथ फोटो भी खिंचाते हैं. उनके छोटे-मोटे काम उनकी मूंछे दिखाने मात्र से हो जाते हैं. ग्वालियर में लगने वाली नुमाइश में उन्हें लंबी मूंछें रखने पर पांच हजार रुपए और एक चांदी का गदा पुरस्कार स्वरूप मिला था. बताया की उनके दामाद की हत्या पिछले वर्षों में हो गई थी जिसको लेकर वह गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी तीन बार मिल चुके है. उन्होंने बताया कि महिलाएं उनकी मूंछों की तारीफ करती हैं. वे उन्‍हें टिप्‍स भी देते हैं. वे बताते हैं कि महिलाएं कच्‍चे आंवला और मट्ठे से अपने बालों को धोएं, तो उनके बाल काले, घने और लंबे रहेंगे.

हमीरपुरः हमीरपुर जिले के राठ तहसील के मझगांवा थाना क्षेत्र के बरुवा गांव के रहने वाले 64 साल के बालकिशन राजपूत की 24 फीट की मूंछें इन दिनों चर्चा में हैं. उनका दावा है कि उन्होंने 35 साल से ये मूंछें नहीं कटवाई हैं. बालकिशन राजपूत की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. बालकिशन मूंछों का जूड़ा बनाकर उसे डोरे की मदद से अपने कान में पिरोए रहते हैं. रोज नहाने के दौरान ही मूंछों को खोलते हैं. इन मूंछों ने बालकिशन को बुंदेलखंड में अलग पहचान दी है. उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं.

जब छोटी मूंछ देखकर हुई थी बेईज्जती
बरुवा गांव निवासी बालकिशुन किसान हैं. उनके परिवार में पत्‍नी, माता-पिता और बच्‍चों का भरा-पूरा परिवार है. बालकिशन ने बताया की उनकी मूंछों को देखकर लोगो आकर्षित और खुश होते हैं. उन्होंने बताया कि बात 1991 की है. मारपीट के किसी केस में वह जेल में बंद थे. उस वक्त उनकी मूंछों की लंबाई आठ इंच की रही होगी. उसी समय में जेल में फूलन देवी गैंग का मशहूर डकैत लाखन सिंह भी था, जिसकी मूंछों की लंबाई करीब 24 इंच के आसपास थी. जेल में मुंसिफ मजिस्ट्रेट के सामने लाखन सिंह की शिनाख्त परेड होनी थी. सभी मूंछ वाले बंदियों को लाकर लाइन में खड़ा कर दिया गया. वह भी बंदियों की लाइन में था लेकिन उसकी आठ इंच लंबी मूंछें देखकर मुंसिफ मजिस्ट्रेट ने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे लाइन से हटा दिया. यह बात उसे चुभ गई. उसने उसी दिन से प्रतिज्ञा कर ली कि यदि लाखन सिंह की मूंछें 24 फीट की हैं, तो वह भी अपनी मूंछें 24 फीट की करेगा. तब से लेकर आजतक वह अपनी मूंछों की देखभाल बच्चों की तरह करते आ रहे हैं. इसी दौरान पिता की मौत हुई तो उसने मूंछें मुंड़वाने के बजाए छोटी करवा ली थी, लेकिन कटवाई नहीं.

मट्ठा और दीमक की मिट्टी से धोते हैं मूंछें
बताया कि मेरी पहचान मूंछों की वजह से है. महिलाएं उनकी मूंछों की तारीफ करती हैं. वे उन्‍हें टिप्‍स भी देते हैं. वे बताते हैं कि महिलाएं कच्‍चे आंवला और मट्ठे से अपने बालों को धोएं, तो उनके बाल काले, घने और लंबे रहेंगे.

कई बार मिले पुरस्कार
बालकिशन बताते हैं कि मूंछों से उसे अलग पहचान मिली है. वह कहीं भी जाते हैं तो लोग बड़ी अचरज भरी नजरों से देखते हैं. अधिकारी उनके साथ फोटो भी खिंचाते हैं. उनके छोटे-मोटे काम उनकी मूंछे दिखाने मात्र से हो जाते हैं. ग्वालियर में लगने वाली नुमाइश में उन्हें लंबी मूंछें रखने पर पांच हजार रुपए और एक चांदी का गदा पुरस्कार स्वरूप मिला था. बताया की उनके दामाद की हत्या पिछले वर्षों में हो गई थी जिसको लेकर वह गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी तीन बार मिल चुके है. उन्होंने बताया कि महिलाएं उनकी मूंछों की तारीफ करती हैं. वे उन्‍हें टिप्‍स भी देते हैं. वे बताते हैं कि महिलाएं कच्‍चे आंवला और मट्ठे से अपने बालों को धोएं, तो उनके बाल काले, घने और लंबे रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने मथुरा से मुकेश धनगर को दिया टिकट, सीतापुर से नकुल दुबे की जगह राकेश राठौर को बनाया उम्मीदवार

ये भी पढ़ेंः बम-बम: भक्तों ने बाबा विश्वनाथ को हर मिनट चढ़ाए 2400 रुपए, हर घंटे 1,44,000, महीने भर में 11 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.