बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में कुंदूल के जंगल में एक बार फिर हॉकफोर्स और नक्सलियों का आमना सामना हुआ. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान को इलाज के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हॉकफोर्स और नक्सलियों में मुठभेड़
जिले के थाना रूपझर में कुंदूल के जंगल में रविवार को नक्सलियों के आने की सूचना मिली थी. इसके बाद हॉकफोर्स की टीम कुंदूल के जंगल में सर्चिंग को निकली थी. यहीं नक्सलियों और हॉकफोर्स की टीम के बीच आमना सामना हो गया. बताया जा रहा है कि जंगल में 12 से 15 वर्दीधारी नक्सली हथियारों से लैस थे और उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पुलिस पार्टी हॉकफोर्स एसओजी उकवा पर कुन्दुल पहाड़ी जंगल क्षेत्र में एसओजी उकवा के जवानो का आमना-सामना 12-15 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों से हुआ।#CMMadhyaPradesh #jansamparkmp #MPPoliceDeptt #IG_BALAGHAT#mohdept #SP_Balaghat
— PRO JS Balaghat (@PROJSBalaghat) November 17, 2024
#बालाघाट
— PRO JS Balaghat (@PROJSBalaghat) November 17, 2024
कुन्दुल जंगल क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुआ एक्सचेंज ऑफ फायर
जिला के रूपझर थाना चौकी सोनगुड्डा क्षेत्रांतर्गत कुन्दुल जंगल क्षेत्र में हॉकफोर्स की टीमों के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को आसूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया। pic.twitter.com/yLwFG0RYGA
जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली भागे
हॉकफोर्स में शामिल जवानों की जवाबी फायरिंग से नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. इधर सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को सर्चिंग के लिए जंगल भेजा गया है. जहां नक्सलियों को पकड़ने के लिए सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. थाना रूपझर में नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
- बालाघाट में जवानों का सर्च ऑपरेशन की कहानी, 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को ऐसे किया गिरफ्तार
- सरेंडर करने वाली 13 लाख की इनामी महिला नक्सली से पूछताछ करने छत्तीसगढ़ जाएगी बालाघाट पुलिस
गंभीर जवान को लगी गोली
हॉकफोर्स और नक्सलियों की मुठभेड़ में जवान शिवकुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें सिर में गोली लगी है और बेहतर उपचार के लिए पड़ोसी जिले गोंदिया में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसके चलते उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजने की जानकारी भी सामने आ रही है.