ETV Bharat / bharat

बाबा विश्वनाथ धाम की बढ़ी आमदनी; मंदिर में भक्तों की बढ़ रही संख्या ने भी तोड़ा रिकॉर्ड - Baba Vishwanath Dham - BABA VISHWANATH DHAM

वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023 -24 में बाबा की आय में चार गुना की बढ़ोतरी हुई है. बीच में कोरोना काल में भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन इसके बाद फिर से इसमें वृद्धि दर्ज की गई है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प के बाद यहां कई सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई है.

Etv Bharat
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लगी भीड़. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Jun 24, 2024, 1:12 PM IST

बाबा विश्वनाथ मंदिर की आय को लेकर जारी ताजा आंकड़ों पर संवाददाता गोपाल मिश्र की रिपोर्ट. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार कर सुगम और अत्याधुनिक बनाया गया तो विश्व भर से भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा की आय में भी कई गुना की वृद्धि हुई है. सुविधाओं के विस्तार होने के बाद विश्वनाथ धाम में दान और दर्शनार्थियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि होती जा रही है.

Baba Vishwanath
नंदी की आरती करते श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023 -24 में बाबा की आय में चार गुना की बढ़ोतरी हुई है. बीच में कोरोना काल में भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन इसके बाद फिर से इसमें वृद्धि दर्ज की गई है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प के बाद यहां कई सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई है. मंदिर का विस्तार और दर्शन की सुगमता ने काशी में तीर्थाटन को और बढ़ा दिया.

साल दर साल कैसे बढ़ी आय

वित्तीय वर्ष आय
2017-1820 करोड़ 14 लाख 56 हजार 838
2018-1926 करोड़ 65 लाख 41 हजार 673
2019-2026 करोड़ 43 लाख 77 हजार 438
2020-2110 करोड़ 82 लाख 97 हजार 852
2021-2220 करोड़ 72 लाख 58 हजार 754
2022-2358 करोड़ 51 लाख 43 हजार 676
2023-2486 करोड़ 79 लाख 43 हजार 102

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि बाबा की आय में चढ़ावा, दान, टिकट और परिसर में नवनिर्मित भवनों के किराए आदि के रूप में पिछले 7 साल में 4 गुना की वृद्धि हुई है. 13 दिसम्बर 2021 को हुए विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद मई 2024 तक बाबा के भक्तों की संख्या 16.22 करोड़ तक पहुंच गई है.

Baba Vishwanath
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लग रहीं लंबी-लंबी लाइनें. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी काशी अनादिकाल से सनातन धर्म मानने वालों की तीर्थस्थली है. केंद्र में मोदी और यूपी में योगी सरकार के होने का लाभ बनारस को जबरदस्त तरीके से मिला है. काशी में विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलने लगी हैं.

Baba Vishwanath
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लगी भीड़. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

इस प्राचीन शहर में दुनिया के हर कोने से पहुंचना आसान हो गया है, जिससे यहां भक्तों का प्रवाह बढ़ गया है. ऐसी मान्यता है कि सनातन परम्परा में दान से विशेष पुण्य मिलता है. धर्म की नगरी काशी में आने के बाद शिव भक्त दिल खोल कर चढ़ावा व दान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर हाईटेक होगा सारनाथ कॉरिडोर, नया कलेवर न्यूयार्क सा अहसास दिलाएगा

बाबा विश्वनाथ मंदिर की आय को लेकर जारी ताजा आंकड़ों पर संवाददाता गोपाल मिश्र की रिपोर्ट. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार कर सुगम और अत्याधुनिक बनाया गया तो विश्व भर से भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा की आय में भी कई गुना की वृद्धि हुई है. सुविधाओं के विस्तार होने के बाद विश्वनाथ धाम में दान और दर्शनार्थियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि होती जा रही है.

Baba Vishwanath
नंदी की आरती करते श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023 -24 में बाबा की आय में चार गुना की बढ़ोतरी हुई है. बीच में कोरोना काल में भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन इसके बाद फिर से इसमें वृद्धि दर्ज की गई है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प के बाद यहां कई सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई है. मंदिर का विस्तार और दर्शन की सुगमता ने काशी में तीर्थाटन को और बढ़ा दिया.

साल दर साल कैसे बढ़ी आय

वित्तीय वर्ष आय
2017-1820 करोड़ 14 लाख 56 हजार 838
2018-1926 करोड़ 65 लाख 41 हजार 673
2019-2026 करोड़ 43 लाख 77 हजार 438
2020-2110 करोड़ 82 लाख 97 हजार 852
2021-2220 करोड़ 72 लाख 58 हजार 754
2022-2358 करोड़ 51 लाख 43 हजार 676
2023-2486 करोड़ 79 लाख 43 हजार 102

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि बाबा की आय में चढ़ावा, दान, टिकट और परिसर में नवनिर्मित भवनों के किराए आदि के रूप में पिछले 7 साल में 4 गुना की वृद्धि हुई है. 13 दिसम्बर 2021 को हुए विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद मई 2024 तक बाबा के भक्तों की संख्या 16.22 करोड़ तक पहुंच गई है.

Baba Vishwanath
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लग रहीं लंबी-लंबी लाइनें. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी काशी अनादिकाल से सनातन धर्म मानने वालों की तीर्थस्थली है. केंद्र में मोदी और यूपी में योगी सरकार के होने का लाभ बनारस को जबरदस्त तरीके से मिला है. काशी में विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलने लगी हैं.

Baba Vishwanath
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लगी भीड़. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

इस प्राचीन शहर में दुनिया के हर कोने से पहुंचना आसान हो गया है, जिससे यहां भक्तों का प्रवाह बढ़ गया है. ऐसी मान्यता है कि सनातन परम्परा में दान से विशेष पुण्य मिलता है. धर्म की नगरी काशी में आने के बाद शिव भक्त दिल खोल कर चढ़ावा व दान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर हाईटेक होगा सारनाथ कॉरिडोर, नया कलेवर न्यूयार्क सा अहसास दिलाएगा

Last Updated : Jun 24, 2024, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.