देवघरः बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के देवघर आगमन पर लोगों मे उत्साह है. उनके प्रवचन को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आए हैं. देवघर कॉलेज मैदान में आयोजित संत सम्मेलन कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ है. दोपहर को बाबा बागेश्वर के देवघर आगमन पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को चार्टर प्लेन से देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया. इसके बाद बाबा बागेश्वर वहां से सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की. इस अवसर पर सांसद निशिकांत दुबे के साथ साथ भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे. मंदिर प्रांगण में पुजारी के द्वारा रीति-रिवाज के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा करायी गयी.
बाबा के दर्शन के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ः
धीरेंद्र शास्त्री जैसे ही बैद्यनाथ धाम मंदिर परिसर पहुंचे, उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. उनके साथ स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे परिवार के साथ मौजूद रहे. वहीं भीड़ को संभालने के लिए पुलिस बल को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. बागेश्वर बाबा ने अपने हाथ जोड़कर लोगों की भीड़ का अभिवादन किया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वो मंदिर परिसर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे.
बाबा का प्रवचन सुनने देवघर सहित कई जिलों से लोग हो रहे शामिलः
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बैद्यनाध की पूजा करने के बाद देवघर कॉलेज मैदान पहुंच गए. जहां संत सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यहां पर लगभग तीन घंटे का उनका आध्यात्मिक प्रवचन है. इस प्रवचन को सुनने और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को देखने के लिए देवघर ही नहीं पड़ोसी जिला दुमका और बिहार के बांका, जमुई के साथ साथ सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से भी लोग भारी संख्या में यहां पहुंचे हैं. बाबा बागेश्वर के प्रवचन को देखने और सुनने के लिए गुरुवार से ही लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गये हैं.
इसे भी पढ़ें- बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज आएंगे देवघर, कार्यक्रम स्थल पर रात से ही जुटने लगी लोगों की भीड़
इसे भी पढे़ं- तीन लाख लोगों की भीड़ संभालने के लिए उपलब्ध हैं मात्र 900 जवान, बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम बना पलामू पुलिस के लिए चुनौती
इसे भी पढे़ं- विधायक इरफान अंसारी का बागेश्वर बाबा पर तंज, कहा- बाबा पर्ची निकाल कर बताएं कि कौन जीतेगा गोड्डा लोकसभा सीट