ETV Bharat / bharat

देखिए सफेद संगमरमर से बनी रामलला की एक और आकर्षक प्रतिमा, 3 महीने से ताले में है बंद - Ramlala new statue - RAMLALA NEW STATUE

अयोध्या में रामलला की एक और आकर्षक प्रतिमा की तस्वीर सामने आई है. यह काफी आकर्षक नजर आ रही है. इसे भी राम मंदिर में स्थान दिए जाने की संभावना है.

रामलला की दूसरी प्रतिमा की तस्वीर सामने आई है.
रामलला की दूसरी प्रतिमा की तस्वीर सामने आई है. (Photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 2:00 PM IST

अयोध्या : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनाई गई रामलला की एक और प्रतिमा की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यह राजस्थान के सफेद संगमरमर से बनी है. इसे जयपुर के मूर्तिकार सत्य नारायण पांडेय ने तैयार किया है. तीन महीने से यह प्रतिमा ताले में बंद है. इसे आकर्षक तरीके से सजाया गया है. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं.

22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्तिकारों की ओर से तीन प्रतिमाएं तैयार की गईं थीं. इसमें कृष्ण शिला पर अरुण योगीराज की बनाई प्रतिमा का चयन किया गया था. इसके बाद इन्हें गर्भ गृह में स्थापित कराकर प्राण प्रतिष्ठा करा दी गई थी.

मूर्तिकार सत्य नारायण पांडेय ने इस प्रतिमा को बारे में बताया कि 40 वर्ष पहले पत्थर को निकाला गया था. इसे राम मंदिर में लगाने के लिए निशुल्क समर्पित किया गया था. करीब 8 माह तक चले कार्य के बाद इसे रामलला का स्वरूप दिया गया. यह प्रतिमा भी भव्य है.

प्राण प्रतिष्ठा के करीब 3 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. अभी तक यह प्रतिमा रामसेवकपुरम में ताले में बंद है. कहा कि प्रतिमा को राम मंदिर में कहा स्थान मिलेगा, इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं चर्चा है कि रामलला की दो अन्य प्रतिमाओं को भी मंदिर के दूसरे और तीसरे तल पर स्थान दिया जाएगा.

सफेद रंग की इस प्रतिमा में भगवान राम के चरणों में हनुमान जी भी नजर आ रहे हैं. प्रतिमा में भगवान विष्णु के अवतारों को भी चारों तरफ दर्शाया गया है. इसमें विष्णु भगवान के 10 अवतार मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार की आकृतियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर परिसर में लगेगी गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा, 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी बनेगा

अयोध्या : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनाई गई रामलला की एक और प्रतिमा की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यह राजस्थान के सफेद संगमरमर से बनी है. इसे जयपुर के मूर्तिकार सत्य नारायण पांडेय ने तैयार किया है. तीन महीने से यह प्रतिमा ताले में बंद है. इसे आकर्षक तरीके से सजाया गया है. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं.

22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्तिकारों की ओर से तीन प्रतिमाएं तैयार की गईं थीं. इसमें कृष्ण शिला पर अरुण योगीराज की बनाई प्रतिमा का चयन किया गया था. इसके बाद इन्हें गर्भ गृह में स्थापित कराकर प्राण प्रतिष्ठा करा दी गई थी.

मूर्तिकार सत्य नारायण पांडेय ने इस प्रतिमा को बारे में बताया कि 40 वर्ष पहले पत्थर को निकाला गया था. इसे राम मंदिर में लगाने के लिए निशुल्क समर्पित किया गया था. करीब 8 माह तक चले कार्य के बाद इसे रामलला का स्वरूप दिया गया. यह प्रतिमा भी भव्य है.

प्राण प्रतिष्ठा के करीब 3 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. अभी तक यह प्रतिमा रामसेवकपुरम में ताले में बंद है. कहा कि प्रतिमा को राम मंदिर में कहा स्थान मिलेगा, इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं चर्चा है कि रामलला की दो अन्य प्रतिमाओं को भी मंदिर के दूसरे और तीसरे तल पर स्थान दिया जाएगा.

सफेद रंग की इस प्रतिमा में भगवान राम के चरणों में हनुमान जी भी नजर आ रहे हैं. प्रतिमा में भगवान विष्णु के अवतारों को भी चारों तरफ दर्शाया गया है. इसमें विष्णु भगवान के 10 अवतार मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार की आकृतियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर परिसर में लगेगी गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा, 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी बनेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.