नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने लव जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानून विधानसभा में पारित किया है, जिसमें दोषी को उम्रकैद की सजा का प्रावधान है. इस कानून को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. अध्योया से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि महंगाई, यूपी में सांड की समस्या और अन्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा सरकार ऐसा कानून ला रही है ताकि असल मुद्दों से चर्चा भटक जाए और लव जिहाद व धर्मांतरण पर चर्चा हो. उनका कहना है कि यूपी की योगी सरकर अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए यह सब कर रही है.
संसद में मंगलवार को बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच टकराव और राहुल गांधी की जाति पूछे जाने के मुद्दे पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि संसद या विधानसभा में किसी की जाति पूछना उनकी नादानी और नासमझी है. भाजपा सदस्यों का यह आचरण संसदीय परंपराओं के खिलाफ था. इसलिए विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया, जो सही था.
बजट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब से क्या विपक्ष संतुष्ट है. इस सवाल पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह कुर्सी बचाने और सरकार को बचाने का बजट है. इस बजट में किसानों, युवाओं, चीन की घुसपैठ और अग्निवारी का कोई जिक्र नहीं है.
ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर सियासी संग्राम! क्या बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल? राहुल पर कसा तंज