ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के लक्सर में सिग्नल पर मिट्टी लगाकर ट्रेनों में लूटपाट का प्रयास! यात्रियों ने किया मुकाबला तो भागे बदमाश, जांच के आदेश - attempt to rob trains

Attempt to rob trains in Laksar उत्तराखंड में दो ट्रेनों में लूटपाट की असफल कोशिश हुई है. बताया जा रहा है कि लक्सर में बदमाशों ने रेलवे सिग्नल पर मिट्टी लगाकर 2 ट्रेनें रोकी और लूटपाट की कोशिश की. लेकिन यात्रियों के विरोध के चलते वो सफल नहीं हो सके. आरोप है कि लूट में असफल होने पर बदमाशों ने पथराव किया. इस घटना से मुरादाबाद से लेकर सहारनपुर तक रेलवे महकमें में हड़कंप मच गया. एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

Attempt to rob trains in Laksar
ट्रेनों में लूट का प्रयास (Photo- GRP)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2024, 6:51 AM IST

लक्सर: गुरुवार देर रात को मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड पर लक्सर रेलवे स्टेशन के निकट दो ट्रेनों को सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोकने की घटना से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से ट्रेनों को रोका. लेकिन यात्रियों के विरोध के चलते बदमाश अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके. लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी. इसके बाद शुक्रवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

रेलवे सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोकी ट्रेन: जानकारी के मुताबिक लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी. मध्य रात्रि के बाद करीब तीन बजे ट्रेन रुड़की रेलवे स्टेशन से निकली. इसके बाद ट्रेन लक्सर रेलवे स्टेशन से पहले डोसनी रेलवे स्टेशन क्रॉस करने के बाद करीब साढ़े तीन बजे लक्सर आउटर से पहले पहुंची. इस बीच बदमाशों ने यहां सिग्नल पर मिट्टी लगाकर सिग्नल को ढक दिया. लोको पायलट को सिग्नल नहीं मिलने पर ट्रेन को रोकना पड़ा.

यात्रियों को लूटने का प्रयास! बताया गया कि इस दौरान बदमाशों ने यात्रियों से छीना झपटी का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन में सवार यात्रियों ने विरोध करते हुए शोर मचाया. इससे बदमाशों के मंसूबे पूरे नहीं हो सके. बताया गया कि इसके बाद बदमाशों ने यात्रियों को भयभीत करने के लिए पत्थर फेंके. इस बीच लोको पायलट को भनक लगने पर उन्होंने ट्रेन को आगे बढ़ा दिया.

बदमाशों ने 2 ट्रेनों को रोका: इधर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे चल रही गोरखपुर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को भी इसी अंदाज में रोका गया. हालांकि बदमाश अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके. लोको पायलट ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी. इससे हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फ़रार हो चुके थे. घटना की सूचना पर लक्सर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रवि सिवाच, जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बदमाशों की तलाश का प्रयास किया लेकिन उनका पता नहीं लग सका.

ट्रेनों में लूटपाट के प्रयास की खबर से रेलवे में मचा हड़कंप: इधर ट्रेन को सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोके जाने और लूटपाट के प्रयास की सूचना के बाद हलचल मच गई. शुक्रवार को एसपी जीआरपी सरिता डोभाल, सीओ स्वप्निल मुयाल के साथ ही मुरादाबाद, नजीबाबाद और सहारनपुर से रेलवे पुलिस के आला अधिकारी लक्सर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली.

एसपी जीआरपी ने दिए जांच के आदेश: लक्सर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रवि सिवाच ने बताया कि किसी यात्री से लूटपाट अथवा पथराव की सूचना नहीं है. ट्रेन को रोके जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. लक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि किसी यात्री की ओर से लूटपाट आदि की तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है. एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए तैयार हुई SOP, ये दिशा निर्देश जारी

लक्सर: गुरुवार देर रात को मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड पर लक्सर रेलवे स्टेशन के निकट दो ट्रेनों को सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोकने की घटना से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से ट्रेनों को रोका. लेकिन यात्रियों के विरोध के चलते बदमाश अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके. लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी. इसके बाद शुक्रवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

रेलवे सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोकी ट्रेन: जानकारी के मुताबिक लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी. मध्य रात्रि के बाद करीब तीन बजे ट्रेन रुड़की रेलवे स्टेशन से निकली. इसके बाद ट्रेन लक्सर रेलवे स्टेशन से पहले डोसनी रेलवे स्टेशन क्रॉस करने के बाद करीब साढ़े तीन बजे लक्सर आउटर से पहले पहुंची. इस बीच बदमाशों ने यहां सिग्नल पर मिट्टी लगाकर सिग्नल को ढक दिया. लोको पायलट को सिग्नल नहीं मिलने पर ट्रेन को रोकना पड़ा.

यात्रियों को लूटने का प्रयास! बताया गया कि इस दौरान बदमाशों ने यात्रियों से छीना झपटी का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन में सवार यात्रियों ने विरोध करते हुए शोर मचाया. इससे बदमाशों के मंसूबे पूरे नहीं हो सके. बताया गया कि इसके बाद बदमाशों ने यात्रियों को भयभीत करने के लिए पत्थर फेंके. इस बीच लोको पायलट को भनक लगने पर उन्होंने ट्रेन को आगे बढ़ा दिया.

बदमाशों ने 2 ट्रेनों को रोका: इधर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे चल रही गोरखपुर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को भी इसी अंदाज में रोका गया. हालांकि बदमाश अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके. लोको पायलट ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी. इससे हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फ़रार हो चुके थे. घटना की सूचना पर लक्सर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रवि सिवाच, जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बदमाशों की तलाश का प्रयास किया लेकिन उनका पता नहीं लग सका.

ट्रेनों में लूटपाट के प्रयास की खबर से रेलवे में मचा हड़कंप: इधर ट्रेन को सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोके जाने और लूटपाट के प्रयास की सूचना के बाद हलचल मच गई. शुक्रवार को एसपी जीआरपी सरिता डोभाल, सीओ स्वप्निल मुयाल के साथ ही मुरादाबाद, नजीबाबाद और सहारनपुर से रेलवे पुलिस के आला अधिकारी लक्सर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली.

एसपी जीआरपी ने दिए जांच के आदेश: लक्सर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रवि सिवाच ने बताया कि किसी यात्री से लूटपाट अथवा पथराव की सूचना नहीं है. ट्रेन को रोके जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. लक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि किसी यात्री की ओर से लूटपाट आदि की तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है. एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए तैयार हुई SOP, ये दिशा निर्देश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.