बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी में चलती ट्रेन में रेलवे कर्मचारियों पर जानलेवा हमला हुआ था. जानकारी के मुताबिक, इस घटना का दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गए. रेलवे विभाग ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का स्केच तैयार कर जारी कर दिया है. यह घटना दो दिन पहले खानापुर तालुक के लोंडा में चालुक्य एक्सप्रेस ट्रेन में हुई थी. ट्रेन का टिकट दिखाने को कहने पर एक अज्ञात नकाबपोश ने रेलवे विभाग के कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में चार रेलवे कर्मचारियों और एक यात्री पर हमला किया गया. इस घटना में उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली कोच अटेंडेंट देवरुषि वर्मा (23) की समय से इलाज न मिलने से मौत हो गई. फिलहाल आरोपी का स्कैच और सीसी कैमरे की फुटेज उपलब्ध है.
वहीं, इस हमले में घायल टीसी अशरफ अली किट्टूरू और अन्य तीन लोगों की हालात सामान्य बताई जा रही है. खबरों के मुताबिक, उन्हें जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि, घटना के दो दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है. रेलवे पुलिस की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम आरोपी की तलाश के लिए पांडिचेरी गई है.
बता दें कि, इस संबंध में घायल टिकट चेकर अशरफ अली किट्टूरू ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, ट्रेन में टिकट चेक करने के दौरान एक व्यक्ति के पास टिकट नहीं था. उससे जुर्माना वसूल कर लौटते समय उन्होंने दरवाजे पर खड़े व्यक्ति से टिकट मांगा. उसने जवाब दिया कि वहां एक और व्यक्ति ने उसका टिकट लिया था और भागने की कोशिश की थी. जब अटेंडेंट ने रोकने की कोशिश की तो उसने जेब में रखे चाकू से वार कर दिया. उसने टिकट चेकर के पेट पर वार किया, लेकिन रेलवे कर्मचारी ने उसे हाथ से रोक लिया. इस घटना पर उसने तीन और लोगों को चाकू मारे और वहां से भाग गया था. वहीं आरोपियों की तलाश में रेलवे पुलिस की विशेष टीम जुट गई है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन में छुरेबाजी : बिना टिकट यात्री ने टिकट चेकर समेत पांच पर किया चाकू से हमला, एक की मौत