जोधपुर. जिले के चामू थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक जमीनी विवाद में मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने थाना अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. यहां दो पक्षों में हुए जमीन विवाद को शांत कराने गई चामू पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दियाा. झगड़ा कर रहे लोगों ने चामू थानाधिकारी ओमप्रकाश और अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनको बंधक बना लिया. इतना ही नहीं थाने से अतिरिक्त जाब्ता बंधक बनाए पुलिस कर्मियों को छुड़ाने के लिए आया तो भीड़ ने उन पर भी हमला किया और फायरिंग भी की. इस घटना में एक हेड कांस्टेबल का भी हाथ टूट गया.
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने रात को ही आसपास के थानों की पुलिस मौके पर भेजी और पुलिस कर्मियों को छुड़वाया. इस दौरान फायरिंग की बात सामने आई है. मामले में एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को भी पुलिस पकड़कर थाने लेकर आई है. फिलहाल चामू थाने के आसपास पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार चामू पुलिस पर यह हमला शनिवार देर रात को गोदलाई गांव में हुआ. वहां दो पक्षों में जमीन को लेकर बड़ा विवाद हो गया था. इसकी सूचना पर चामू पुलिस वहां पहुंची थी. पुलिस गई तो विवाद निपटाने के लिए थी लेकिन भीड़ उस पर भारी पड़ गई. बताया जा रहा है कि आरोपी के घर की महिलाएं और पुरुष पुलिस पर ही टूट पड़े. उन्होंने चामू थानाप्रभारी ओमप्रकाश समेत अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. चामू थाने को सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल और कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को मिलने पर उन्होंने रात को बालेसर सहित आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा. एएसपी और डीएसपी को भी मौके पर भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद बंधक बनाए गए पुलिस कर्मियों को तो छुड़वाया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया जिनमें कुछ महिलाएं भी हैं. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि फिलहाल मौके पर शांति है आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.