ETV Bharat / bharat

कुख्यात अपराधी मयंक सिंह के घर पहुंची एटीएस, डुगडुगी बजाकर चस्पा किया इश्तेहार - Notorious Mayank Singh - NOTORIOUS MAYANK SINGH

ATS reached notorious Mayank Singh house. झारखंड के कारोबारियों के बीच खौफ पैदा करने वाला कुख्यात अपराजी मयंक सिंह पर झारखंड एटीएस का शिकंजा कसता जा रहा है. एटीएस ने राज्यस्थान में उसके घर पर इश्तेहार भी चिपकाया.

ATS reached house of notorious Mayank Singh
ATS reached house of notorious Mayank Singh
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 27, 2024, 5:46 PM IST

रांची: कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के नाम पर इंटरनेट कॉल के जरिये कारोबारियों से रंगदारी मांगने और धमकी देने वाला मयंक सिंह राजस्थान का रहने वाला है. इसका खुलासा झारखंड एटीएस की जांच में हुआ है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि मयंक सिंह के नाम से रंगदारी मांगने वाले का वास्तविक नाम सुनील कुमार मीणा है.

एटीएस ने शुरू की कार्रवाई, डुगडुगी बजा इश्तेहार किया चस्पा

मयंक सिंह उर्फ सुनील मीना के बारे में फूल फ्रूफ जानकारी मिलने के बाद झारखंड एटीएस की एक टीम राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के जीडीए पुरानी मंडी घड़साना पहुंची. यहां मीणा के घर डुगडुगी बजा कर इस्तेहार भी चस्पा किया गया. एटीएस ने नई मंडी थाना की मदद से सुनील मीना उर्फ मयंक सिंह के कई चल-अचल सम्पतियों का भी पता लगाया है. खौफ की कमाई के जरिये सुनील मीणा ने नया घर बनवाया है, साथ ही महंगी गाड़ियां भी खरीदी हैं. एटीएस सूत्रों के अनुसार फरार सुनील मीणा के खिलाफ जल्द ही कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की जाएगी.

अमन साव के लिए करता है काम

इंटरनेट कॉल के जरिये झारखंड के कारोबारियों को दहशत में डालने वाला मयंक सिंह असल में सुनील कुमार मीणा है. सुनील कुमार मीणा मयंक सिंह के छद्म नाम का प्रयोग कर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के लिए काम करता है. झारखंड में शायद ही कोई ऐसा कारोबारी हो जिसे मयंक के द्वारा इंटरनेट कॉल पर धमकी न दी गई हो. मयंक उर्फ सुनील मीणा के खिलाफ एटीएस थाने सहित झारखंड के एक दर्जन थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.

टेक्निकल एक्सपर्ट है, मलेशिया से कर रहा ऑपरेट

एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मयंक उर्फ सुनील मीना मलेशिया में रह कर साव गैंग के लिए काम कर रहा है. झारखंड एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील मीना कई वर्षों से मलेशिया में ही रह रहा है. मीना टेक्निकल रूप से एक दक्ष अपराधी है, इसी का फायदा उठा कर वह अमन साव के कहने पर कारोबारियों से इंटरनेट कॉल के जरिये रंगदारी मांगता था.

ये भी पढ़ें:

व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे अमन साव गिरोह के अपराधी, हथियार के साथ 6 गिरफ्तार

गैंगस्टर अमन साव के पलामू और लातेहार नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी, सोशल मीडिया से जुड़ रहे नए सदस्य

रांची: कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के नाम पर इंटरनेट कॉल के जरिये कारोबारियों से रंगदारी मांगने और धमकी देने वाला मयंक सिंह राजस्थान का रहने वाला है. इसका खुलासा झारखंड एटीएस की जांच में हुआ है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि मयंक सिंह के नाम से रंगदारी मांगने वाले का वास्तविक नाम सुनील कुमार मीणा है.

एटीएस ने शुरू की कार्रवाई, डुगडुगी बजा इश्तेहार किया चस्पा

मयंक सिंह उर्फ सुनील मीना के बारे में फूल फ्रूफ जानकारी मिलने के बाद झारखंड एटीएस की एक टीम राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के जीडीए पुरानी मंडी घड़साना पहुंची. यहां मीणा के घर डुगडुगी बजा कर इस्तेहार भी चस्पा किया गया. एटीएस ने नई मंडी थाना की मदद से सुनील मीना उर्फ मयंक सिंह के कई चल-अचल सम्पतियों का भी पता लगाया है. खौफ की कमाई के जरिये सुनील मीणा ने नया घर बनवाया है, साथ ही महंगी गाड़ियां भी खरीदी हैं. एटीएस सूत्रों के अनुसार फरार सुनील मीणा के खिलाफ जल्द ही कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की जाएगी.

अमन साव के लिए करता है काम

इंटरनेट कॉल के जरिये झारखंड के कारोबारियों को दहशत में डालने वाला मयंक सिंह असल में सुनील कुमार मीणा है. सुनील कुमार मीणा मयंक सिंह के छद्म नाम का प्रयोग कर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के लिए काम करता है. झारखंड में शायद ही कोई ऐसा कारोबारी हो जिसे मयंक के द्वारा इंटरनेट कॉल पर धमकी न दी गई हो. मयंक उर्फ सुनील मीणा के खिलाफ एटीएस थाने सहित झारखंड के एक दर्जन थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.

टेक्निकल एक्सपर्ट है, मलेशिया से कर रहा ऑपरेट

एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मयंक उर्फ सुनील मीना मलेशिया में रह कर साव गैंग के लिए काम कर रहा है. झारखंड एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील मीना कई वर्षों से मलेशिया में ही रह रहा है. मीना टेक्निकल रूप से एक दक्ष अपराधी है, इसी का फायदा उठा कर वह अमन साव के कहने पर कारोबारियों से इंटरनेट कॉल के जरिये रंगदारी मांगता था.

ये भी पढ़ें:

व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे अमन साव गिरोह के अपराधी, हथियार के साथ 6 गिरफ्तार

गैंगस्टर अमन साव के पलामू और लातेहार नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी, सोशल मीडिया से जुड़ रहे नए सदस्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.