प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद के करीब के घर पर सफाईकर्मी का काम करने वाला करोड़पति निकला है.पुलिस को शुरुआती जांच में उसके नाम पर 8 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी मिली है.पुलिस ने जानकारी को राजस्व विभाग से साझा करते हुए उसकी वास्तविक जानकारी मांगी है. इसके बाद पुलिस माफिया और उसके गुर्गों द्वारा गरीबों के नाम पर बनाई गई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्यवाई करेगी. श्याम जी सरोज नाम के सफाई कर्मी ने गुरुवार को चार नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ अतरसुइया थाने में केस दर्ज करवाया था.
पीड़ित ने लगाए थे ये आरोप
श्याम जी सरोज नाम के सफाई कर्मी ने दो दिन पहले पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. माफिया अतीक के करीबी के घर के सफाई का काम करने वाले श्याम जी सरोज ने पुलिस के पास पहुचकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा करते हुए चार लोगों पर संगीन आरोप लगाया था. अतरसुइया थाने में पहुंचे सफाई कर्मी का काम करने वाले श्याम जी ने पुलिस को बताया था कि उसके नाम पर करोड़ो की जमीन जायदाद है जिसके बारे में उसको पता नहीं है.उसने पुलिस को बताया कि वो 15 सालों से जावेद खान के घर सफाई करने का काम करता था.
जावेद खान, कामरान अहमद खान, फराज अहमद खान के माफिया अतीक अहमद से रिश्ते थे. इसके बाद अतीक अशरफ के साथ मिलकर उसके मालिको ने उसके नाम पर करोड़ो रुपये की संपत्तियों की रजिस्ट्री करवाई. वे लोग उसे घर से बाहर नहीं जाने देते थे. 15 अप्रैल को अतीक अशरफ की हत्या के बाद से उसे रानी मंडी इलाके में एक होटल में रखा गया था जहां से उसे बाहर निकलना मना था. जहां से उसको सिर्फ जमीन खरीदने बेचने के लिए ही बाहर निकालते थे और खरीद फरोख्त के बाद उसे फिर से वहीं वापस लाकर रखा जाता था. उसके पैन आधार कार्ड पहचान पत्र समेत अन्य सारे दस्तावेज भी उन्हीं के पास रहते थे. उन्हीं के चंगुल से छूटकर वह पुलिस के पास पहुंचा और इंसाफ की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक और अशरफ ने सफाई कर्मी के नाम पर भी लिखवाई थी कई प्रॉपर्टी, पढ़िए डिटेल
शुरुआती जांच में मिली अहम जानकारियां
श्याम जी सरोज की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस की तफ्तीश शुरू की. इसके बाद पुलिस को शुरुआती जांच में ही पता चला है कि 8 हजार महीने की पगार पर नौकरी करने वाले सफाई कर्मी के नाम पर सिर्फ नैनी और सराय इनायत थाने में ही 8 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी का पता चल चुका है. इसमें गंगापार इलाके में करीब 5 करोड़ और यमुनापार इलाके में 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल हुई है. श्याम जी ने पुलिस को बताया कि उसे करछना, फूलपुर और हंडिया तहसील में जाकर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवायी गयी थी. इसके बाद उसी आधार पर पुलिस ने पता लगाया तो नैनी और सराय इनायत थाना क्षेत्रों में 8 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी के बारे में पता चला है.
इस जानकारी की विस्तृत डिटेल और प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने राजस्व विभाग से मदद ली है.जहां से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद माफिया के करीबी के यहां सफाई करने वाले के नाम पर अर्जित की गयी अवैध कमाई वाली प्रॉपर्टी को गुंडा एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्यवाई की जाएगी.
सफाई कर्मी को जेल भेजने के नाम पर करते थे ब्लैक मेल
श्याम जी सरोज ने बताया की जिस जावेद के घर में वो काम करता था उन्होंने उसका खाता निजी बैंक में खुलवाया था. उस बैंक से मिले सादे चेक पर उससे दस्तखत करवाये गए थे. इसके बाद खाते को खाली करने के बाद उसमें चेक लगाकर उसे बाउंस करवा देते थे. इसके बाद चेक बाउंस होने की नोटिस श्याम जी के नाम पर आती थी. उसी के आधार पर उसे जेल भेजने की धमकी देकर उसका मुंह बंद करवाया गया था जिससे वो कहीं शिकायत न कर सके. सफाई कर्मी श्याम जी को जब पता चला कि 8 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी उसके नाम पर मिल चुकी है तो वो चौंक गया. उसने पुलिस से कहा उसे तो अंदाजा भी नहीं है उसके नाम पर अभी कितनी प्रॉपर्टी है.