ETV Bharat / bharat

रांची में विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में हिमंत बिस्वा सरमा का हेमंत सोरेन सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप - Himata Sarma attacks Hemant Soren - HIMATA SARMA ATTACKS HEMANT SOREN

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने झारखंड के दौरे पर हेमंत सोरेन सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. वह बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने रांची आए थे.

Himant Biswa Sarma
विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में हिमंत बिस्व सरमा (BJP)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 20, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 4:47 PM IST

रांची: भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए असम के मुख्यमंत्री और झारखंड सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कई प्रहार किए. उन्होंने झारखंड की मौजूदा सरकार पर अपने चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया और कहा राज्य के युवाओं को रोजगार का भरोसा दिया गया था, जो पूरा नहीं किया गया. इस मौके पर बात करते हुए उन्होंने कहा की 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्हें साजिश के तहत हराया गया. ये सारी बातें उन्होंने शनिवार को रांची में कहीं. वे बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने रांची आए थे.

हिमंता बिस्वा सरमा लगातार झारखंड सरकार पर हमलावर रहे हैं. हाल के दिनों में राज्य में बढ़ती बंगलादेशी घुसपैठ और संथाल की बदलती डेमोग्राफी पर सरकार को लगातार घेरते रहे हैं. उन्होने शनिवार को अपने बयान में झारखंड की जनता को भरोसा दिलाया की आने वाला विधानसभा चुनाव राज्य के भविष्य को सुधारने वाला चुनाव है. उन्होने अभी हाल ही में मुहर्रम के दौरान राज्य के कई जिलों से फिलिस्तीनी झंडों के लहराने की घटना का भी जिक्र किया. उन्होने कहा कि बीजेपी की सरकार इस तरह के मामले को रोकने में सफल रही है. इस राज्य में जब सरकार बनेगी तो इस तरह की वारदातों पर रोक लगेंगी.

असम के मुख्मंत्री ने हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि घोटाले के मामले उन्हें जेल जाना पड़ा था और बेल मिलने के बाद उन्होंने ऐसा माहौल बनाया जैसे वह देश की आजादी की लड़ाई लड़ते हुए जेल गए हों और रिहा हुए हों.

चम्पाई सोरेन के मुख्यमंत्री पड़ से हटाए जाने वाले मुद्दे पर भी हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चम्पाई सोरेन के शासन काल में दलालों का बोलबाला कम हो गया था, मगर हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आते ही फिर से शुरू हो गया.

इतना ही नही हिमंता बिस्वा सरमा ने गाण्डेय की विधायक और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पर राज्य की महिलाओं के पक्ष में आवाज न उठाने का भी आरोप लगाया. उन्होने कहा कि कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के लिए न्याय की गुहार लगाई, मगर एक बार भी राज्य में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार पर नहीं बोला.

राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए हिमंता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष संविधान की रक्षा की आवाज तो उठाते हैं, मगर झारखंड में आज तक अनुसूचित जाति को आरक्षण नहीं दिलवा पाए. झारखंड में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में हिमंत बिस्वा सरमा सहित कई बीजेपी नेता लगातार राज्य के दौरे पर है और चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

झामुमो और कांग्रेस ने झारखंड को किया शर्मसार, ऐसा क्यों बोले नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पढ़ें रिपोर्ट - Himanta Biswa Sarma security

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर सुरक्षा खर्च का भुगतान करेगी असम सरकार, क्या है मामला - CM Himanta Biswa Sarma

रांची: भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए असम के मुख्यमंत्री और झारखंड सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कई प्रहार किए. उन्होंने झारखंड की मौजूदा सरकार पर अपने चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया और कहा राज्य के युवाओं को रोजगार का भरोसा दिया गया था, जो पूरा नहीं किया गया. इस मौके पर बात करते हुए उन्होंने कहा की 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्हें साजिश के तहत हराया गया. ये सारी बातें उन्होंने शनिवार को रांची में कहीं. वे बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने रांची आए थे.

हिमंता बिस्वा सरमा लगातार झारखंड सरकार पर हमलावर रहे हैं. हाल के दिनों में राज्य में बढ़ती बंगलादेशी घुसपैठ और संथाल की बदलती डेमोग्राफी पर सरकार को लगातार घेरते रहे हैं. उन्होने शनिवार को अपने बयान में झारखंड की जनता को भरोसा दिलाया की आने वाला विधानसभा चुनाव राज्य के भविष्य को सुधारने वाला चुनाव है. उन्होने अभी हाल ही में मुहर्रम के दौरान राज्य के कई जिलों से फिलिस्तीनी झंडों के लहराने की घटना का भी जिक्र किया. उन्होने कहा कि बीजेपी की सरकार इस तरह के मामले को रोकने में सफल रही है. इस राज्य में जब सरकार बनेगी तो इस तरह की वारदातों पर रोक लगेंगी.

असम के मुख्मंत्री ने हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि घोटाले के मामले उन्हें जेल जाना पड़ा था और बेल मिलने के बाद उन्होंने ऐसा माहौल बनाया जैसे वह देश की आजादी की लड़ाई लड़ते हुए जेल गए हों और रिहा हुए हों.

चम्पाई सोरेन के मुख्यमंत्री पड़ से हटाए जाने वाले मुद्दे पर भी हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चम्पाई सोरेन के शासन काल में दलालों का बोलबाला कम हो गया था, मगर हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आते ही फिर से शुरू हो गया.

इतना ही नही हिमंता बिस्वा सरमा ने गाण्डेय की विधायक और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पर राज्य की महिलाओं के पक्ष में आवाज न उठाने का भी आरोप लगाया. उन्होने कहा कि कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के लिए न्याय की गुहार लगाई, मगर एक बार भी राज्य में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार पर नहीं बोला.

राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए हिमंता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष संविधान की रक्षा की आवाज तो उठाते हैं, मगर झारखंड में आज तक अनुसूचित जाति को आरक्षण नहीं दिलवा पाए. झारखंड में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में हिमंत बिस्वा सरमा सहित कई बीजेपी नेता लगातार राज्य के दौरे पर है और चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

झामुमो और कांग्रेस ने झारखंड को किया शर्मसार, ऐसा क्यों बोले नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पढ़ें रिपोर्ट - Himanta Biswa Sarma security

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर सुरक्षा खर्च का भुगतान करेगी असम सरकार, क्या है मामला - CM Himanta Biswa Sarma

Last Updated : Jul 20, 2024, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.