रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को घुसपैठियों का पार्टी बताया है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनावी प्रस्तावक बने मंडल मुर्मू के बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हिमंता बिसाव सरमा ने कहा कि जेएमएम भारतीय लोगों का पार्टी नहीं है, जेएमएम घुसपैठियों का पार्टी बन चुका है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि घुसपैठियों को देश में यूसीसी नहीं चाहिए इसलिए क्योंकि घुसपैठिए की आदत है दो-तीन शादी करवाना, बाल विवाह करवाना उनकी आदत है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घुसपैठिए का स्पोक्सपर्सन बताते हुए कहा कि उनका पार्टी घुसपैठियों के बारे में ज्यादा बोलते हैं, इसके कारण वे यूसीसी का भी विरोध कर रहे हैं.
हेमंत सोरेन आदिवासियों को यूसीसी से बाहर रखने की मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि हम सभी के लिए वो यूसीसी का विरोध कर रहे हैं. वोट के लिए गुरुजी का बेटा इतना कर सकता है मुझे समझ में नहीं आता है. उन्होंने कहा कि यूसीसी में आदिवासियों को शामिल नहीं किया जाएगा. गृहमंत्री अमिता शाह भी इस संबंध में इस बात को दोहरा चुके हैं. मतलब साफ है कि आदिवासी अपनी परंपरा से रहेगा और उनकी शासन व्यवस्था का सम्मान बीजेपी करेगी.
संथाल में पिछले चुनाव से ज्यादा सीट मिलेगा- हिमंता
संथाल में भाजपा को पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव से अधिक सीट मिलने का दावा हिमंता बिस्वा सरमा ने किया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे वजह यह है कि सामाजिक समीकरण भी अच्छा हुआ है और पार्टी से जो बाहर होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे वह सभी नामांकन वापस ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो इस बार मुद्दा उठाया है, वह सीधे संथाल परगना से जुड़ा हुआ मुद्दा है जो राष्ट्रीय पटल से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह देखकर हमें लगता है कि संथाल में इस बार बहुत बढ़िया रिजल्ट होगा. संथाल के सभी सीटों पर राजनीतिक भविष्य वहां घुसपैठिया तय करते हैं. मेरा चुनाव जीतना बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात यह है कि कैसे अभी संथाल का भविष्य ना तो आदिवासी तय करता है और ना ही यहां मूलवासी निर्णय करता है और ना ही हमारा भारतीय वोटर निर्णय करता है. कम से कम दो-तीन विधानसभा क्षेत्र में दिखाई देता है जहां का भविष्य निर्णय करते हैं.
इसे भी पढ़ें- UCC से बाहर होंगे ये लोग, अमित शाह का दावा, बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर कही बड़ी बात
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड में ना UCC लागू होगा और ना ही NRC - हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाजपा देगी ओबीसी को 27% आरक्षण, UCC से बाहर रहेंगे आदिवासी! अमित शाह की घोषणा पर राजनीति शुरू