गुवाहाटी: असम मंत्रिमंडल का विस्तार 7 दिसंबर को किया जाएगा. मंत्रिमंडल में चार विधायकों को शामिल किया जाएगा. इसकी सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पुष्टि की है. इसीक्रम में कैबिनेट विस्तार का रास्ता साफ करते हुए, असम के श्रम और चाय जनजाति कल्याण मंत्री संजय किशन ने गुरुवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. किशन को दिल्ली बुलाया गया था.
वहीं सीएम सरमा ने एक्स में की अपनी पोस्ट में कहा है कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे हमारे मंत्रिमंडल में विधायक प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
Happy to share that the following colleagues will be sworn in as ministers in our cabinet on 7th December at 12 PM:
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 5, 2024
1.Shri Prasanta Phookan, MLA
2.Shri Kaushik Rai, MLA
3.Shri Krishnendu Paul, MLA
4.Shri Rupesh Goala, MLA
My best wishes to each of them!
बता दें कि प्रशांत फूकन डिब्रूगढ़ विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसी तरह कृष्णेंदु पॉल बराक घाटी में पाथरकांडी का प्रतिनिधित्व करते हैं और रूपेश गोआला डूम डूमा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. गोआला चाय जनजाति समुदाय से आते हैं. असम के मुख्यमंत्री ने बुधवार को घोषणा की थी कि 7 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार होगा. यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि असम में मंत्रिपरिषद का आकार मुख्यमंत्री सहित 18 होना चाहिए. लोकसभा चुनाव के बाद सरमा ने कहा था कि वह इस साल 15 अगस्त तक मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे. असम में अगले दौर के विधानसभा चुनाव 2026 की शुरुआत में होने हैं.
ये भी पढ़ें- असम में गोमांस पर प्रतिबंध! रेस्तरां, होटल और पब्लिक प्लेस में नहीं परोसा जाएगा बीफ