ETV Bharat / bharat

दिल्ली में बढ़ते अपराध पर अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, मिलने के लिए मांगा समय - ARVIND KEJRIWAL LETTER TO AMIT SHAH

अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था का दिया हवाला. इस मुद्दे पर अमित शाह से मुलाकात का मांगा समय

अरविंद केजरीवाल की अमित शाह को चिट्ठी
अरविंद केजरीवाल की अमित शाह को चिट्ठी (Source: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 4:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अमित शाह से मिलने का समय मांगा है. अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा,"दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है. दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को केजरीवाल ने लिखा है कि भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर है. साथ ही हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन है. दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हुए हैं, एयरपोर्ट और स्कूल को धमकी मिल रहीं हैं. केजरीवाल ने लिखा, पूरी दिल्ली में लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित है, दिल्ली अब देश विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है.

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा था निशाना
बीते कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल दिल्ली की कानून व्यवस्था को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उसके लिए जिम्मेदार बताया था. दिल्ली की अलग-अलग आपराधिक घटनाओं पर भी केजरीवाल प्रतिक्रिया देने से नहीं चूकते. शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों में बम होने की सूचना पर भी अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी की थी कि एक सप्ताह में देश की राजधानी के स्कूलों में बम होने के लिए दूसरी घटना है. आखिर हमारी जांच एजेंसी क्यों नहीं कार्रवाई कर पा रही है? इतना ही नहीं दिल्ली की आपराधिक घटनाओं, बिगड़े कानून व्यवस्था का मुद्दा पिछले महीने दिल्ली विधानसभा सत्र में भी अरविंद केजरीवाल ने जोर-जोर से उठाया था.

दिल्ली में बढ़ते अपराध पर केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा था निशाना
दिल्ली में बढ़ते अपराध पर केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा था निशाना (SOURCE: ETV BHARAT)

विधानसभा में भी उठा मुद्दा
बीती 29 नवंबर को दिल्ली विधानसभा में राजधानी की लचर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा हुई थी. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भी अपनी बात कही. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चर्चा के अंत में कहा था कि दिल्ली की ऐसी हालत हो गई है कि आम लोग दहशत में हैं और इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. जितने गैंग आज है, इतने नाम उन्होंने पहले कभी नहीं सुने. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हंगामा मचा रखा और वह साबरमती जेल में कैद है जोकि गुजरात के अंदर है और जो कि बीजेपी के शासन के अंदर आता है यह समझ नहीं आ रहा कि लॉरेंस बिश्नोई वहां से दिल्ली में किसके इशारे पर आतंक मचा रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी (SOURCE: ETV BHARAT)

अरविंद केजरीवाल ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के पॉश इलाके हो या अन्य कोई इलाका, आज मां अपने बच्चों के बारे में चिंतित रहती है, व्यापारी अपने कारोबार को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. फिल्मों की तर्ज पर गैंगस्टर शूटआउट कर रहे हैं. केजरीवाल ने गुजरात के साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर इसे किसका संरक्षण प्राप्त है. लॉरेंस बिश्नोई को कौन संरक्षण दे रहा है? आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था,

अरविंद केजरीवाल ने कहा सरकार बनने के बाद जनता से किए वादे पूरे किए. दिल्ली की जनता ने इनको एक ही कानून व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी दी थी. दिल्ली आधा राज्य है तो आधी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के पास है आधी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है. तो दिल्ली की जनता ने बीजेपी की केंद्र सरकार को जिम्मेदारी दी थी कि वह दिल्ली वालों को सुरक्षा प्रदान करने का, लेकिन केंद्र सरकार में जो केंद्रीय गृहमंत्री हैं अमित शाह जी यह जिम्मेदारी उनके कंधों पर आती है कि हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान की जाए और दिल्ली को सुरक्षित रखा जाए. लेकिन वह पूरी तरह फेल साबित हुए हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव: कांग्रेस देगी आप को इन सीटों पर कड़ी टक्कर, जानें कौन हैं वो बड़े चेहरे

ये भी पढ़ें-दिल्ली के त्रिलोकपुरी में आग ताप रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, केजरीवाल बोले- नहीं बचा कानून का डर

ये भी पढ़ें-7 दिनों में 10 हत्याओं से दहली दिल्ली; अरविंद केजरीवाल ने पूछा, अमित शाह कहां हैं ?

ये भी पढ़ें-कोई कोताही बर्दाश्त नहीं, दिल्ली की कानून व्यवस्था पर अमित शाह की दो-टूक

नई दिल्ली: दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अमित शाह से मिलने का समय मांगा है. अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा,"दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है. दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को केजरीवाल ने लिखा है कि भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर है. साथ ही हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन है. दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हुए हैं, एयरपोर्ट और स्कूल को धमकी मिल रहीं हैं. केजरीवाल ने लिखा, पूरी दिल्ली में लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित है, दिल्ली अब देश विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है.

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा था निशाना
बीते कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल दिल्ली की कानून व्यवस्था को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उसके लिए जिम्मेदार बताया था. दिल्ली की अलग-अलग आपराधिक घटनाओं पर भी केजरीवाल प्रतिक्रिया देने से नहीं चूकते. शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों में बम होने की सूचना पर भी अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी की थी कि एक सप्ताह में देश की राजधानी के स्कूलों में बम होने के लिए दूसरी घटना है. आखिर हमारी जांच एजेंसी क्यों नहीं कार्रवाई कर पा रही है? इतना ही नहीं दिल्ली की आपराधिक घटनाओं, बिगड़े कानून व्यवस्था का मुद्दा पिछले महीने दिल्ली विधानसभा सत्र में भी अरविंद केजरीवाल ने जोर-जोर से उठाया था.

दिल्ली में बढ़ते अपराध पर केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा था निशाना
दिल्ली में बढ़ते अपराध पर केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा था निशाना (SOURCE: ETV BHARAT)

विधानसभा में भी उठा मुद्दा
बीती 29 नवंबर को दिल्ली विधानसभा में राजधानी की लचर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा हुई थी. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भी अपनी बात कही. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चर्चा के अंत में कहा था कि दिल्ली की ऐसी हालत हो गई है कि आम लोग दहशत में हैं और इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. जितने गैंग आज है, इतने नाम उन्होंने पहले कभी नहीं सुने. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हंगामा मचा रखा और वह साबरमती जेल में कैद है जोकि गुजरात के अंदर है और जो कि बीजेपी के शासन के अंदर आता है यह समझ नहीं आ रहा कि लॉरेंस बिश्नोई वहां से दिल्ली में किसके इशारे पर आतंक मचा रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी (SOURCE: ETV BHARAT)

अरविंद केजरीवाल ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के पॉश इलाके हो या अन्य कोई इलाका, आज मां अपने बच्चों के बारे में चिंतित रहती है, व्यापारी अपने कारोबार को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. फिल्मों की तर्ज पर गैंगस्टर शूटआउट कर रहे हैं. केजरीवाल ने गुजरात के साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर इसे किसका संरक्षण प्राप्त है. लॉरेंस बिश्नोई को कौन संरक्षण दे रहा है? आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था,

अरविंद केजरीवाल ने कहा सरकार बनने के बाद जनता से किए वादे पूरे किए. दिल्ली की जनता ने इनको एक ही कानून व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी दी थी. दिल्ली आधा राज्य है तो आधी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के पास है आधी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है. तो दिल्ली की जनता ने बीजेपी की केंद्र सरकार को जिम्मेदारी दी थी कि वह दिल्ली वालों को सुरक्षा प्रदान करने का, लेकिन केंद्र सरकार में जो केंद्रीय गृहमंत्री हैं अमित शाह जी यह जिम्मेदारी उनके कंधों पर आती है कि हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान की जाए और दिल्ली को सुरक्षित रखा जाए. लेकिन वह पूरी तरह फेल साबित हुए हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव: कांग्रेस देगी आप को इन सीटों पर कड़ी टक्कर, जानें कौन हैं वो बड़े चेहरे

ये भी पढ़ें-दिल्ली के त्रिलोकपुरी में आग ताप रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, केजरीवाल बोले- नहीं बचा कानून का डर

ये भी पढ़ें-7 दिनों में 10 हत्याओं से दहली दिल्ली; अरविंद केजरीवाल ने पूछा, अमित शाह कहां हैं ?

ये भी पढ़ें-कोई कोताही बर्दाश्त नहीं, दिल्ली की कानून व्यवस्था पर अमित शाह की दो-टूक

Last Updated : Dec 14, 2024, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.