नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. अरविंद केजरीवाल के वकील सिनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई की मांग की. इस पर CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि पहले ईमेल कीजिए, फिर हम देखेंगे. ईमेल देखने के बाद ही मामले की सुनवाई तय की जाएगी.
CJI की इस टिप्पणी के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने मेल कर दिया है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले को देखेगा, दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को कथित आबकारी नीति घोटाले से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद बुधवार को अरविंद केजरीवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, 'हमने हमेशा कहा है कि अगर हम जिला अदालत के फैसले से खुश नहीं हैं, तो हम हाई कोर्ट जाएंगे, हाई कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं हैं तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इसलिए, हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हम आशावादी हैं कि हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा...संजय सिंह के मामले में, एक तरह से, सुप्रीम कोर्ट ने हमें निर्देशित किया. इसी तरह कोर्ट हमारे लिए नई दिशा बनाएगा.'
ये भी पढ़ें- भगवंत मान और संजय सिंह आज केजरीवाल से नहीं कर सकेंगे मुलाकात, तिहाड़ जेल ने नहीं दी इजाजत