कांकेर: छत्तीसगढ़ AAP के अध्यक्ष रहे कोमल हुपेंडी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. एक वक्त था जब कोमल हुपेंडी छत्तीसगढ़ में अरविंद केजरीवाल के साथ नजर आते थे. अब एक वक्त ऐसा है जब कोमल हुपेंडी बीजेपी के सदस्य बन गए हैं. कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग का नामांकन हुआ. इस नामांकन से पहले एक जनसभा हुई उस सभा में कोमल हुपेंडी ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
सीएम साय ने कोमल हुपेंडी का किया स्वागत: कोमल हुपेंडी का बीजेपी में सीएम विष्णुदेव साय ने स्वागत किया. उन्होंने बीजेपी का गमछा पहनाकर कोमल हुपेंडी को बीजेपी में प्रवेश दिलाया. भोजराज नाग के नामांकन रैली में बीजेपी के तमाम आला नेता मौजूद थे. इस दौरान कोमल हुपेंडी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
जनवरी में हुपेंडी ने AAP से दिया था इस्तीफा: जनवरी में कोमल हुपेंडी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था. उन्होंने 16 जनवरी 2024 को आप की सदस्यता और प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था. कोमल हुपेंडी के साथ 6 जिलाध्यक्षों ने भी आप को अलविदा कहा था. आम आदमी पार्टी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने से ये सभी नेता नाराज चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. कोमल हुपेंडी के साथ 16 जनवरी 2014 को आनंद प्रकाश गिरी और रविंद्र सिंह ने भी आप छोड़ने का ऐलान किया था.
छत्तीसगढ़ में आप का चुनावी इतिहास: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के चुनावी इतिहास पर नजर डाले तो यहां साल 2018 में AAP ने 90 सीटों में से 85 सीट पर चुनाव लड़ा. इस चुनाव में आप कोई खाता नहीं खोल सकी. साल 2023 में AAP ने 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारे लेकिन इस चुनाव में भी आप का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इस खराब प्रदर्शन के लिए कोमल हुपेंडी ने आप के बड़े नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. कोमल हुपेंडी ने यहां तक कह दिया था कि टिकट बांटते वक्त छत्तीसगढ़ के आप की प्रदेश इकाई को नजरअंदाज किया गया जिसकी वजह से हार मिली.