नई दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. दोनों नेता बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन में शामिल हुए. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर, भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय समेत सभी अहम ठिकानों पर दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
AAP का आरोप है कि भाजपा ने चंडीगढ़ में गड़बड़ी करके चुनाव जीता है. इसके विरोध में आप कार्यकर्ताओं का BJP राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर पहुंचना शुरू हो चुका है. प्रदर्शन में शामिल AAP प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि, "हम सभी ने देखा है कि कैसे केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. चंडीगढ़ के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की जीत हो रही थी, लेकिन अंतिम समय में इन लोगों ने बेईमानी की, जिसे देश की जनता ने देखा है. भाजपा देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं."
वहीं आप कार्यकर्ता वरुण राज सिंह का कहना है कि, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मन की अगुवाई में देश भर से सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यहां आए हुए हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस लगाई गई है. बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. केंद्र की सरकार के खिलाफ हम लोग एकजुट हुए हैं. हमारी मांग है कि बीजेपी बेईमानी करना बंद करें लोकतंत्र की हत्या करना बंद करें. दिल्ली के मुख्यमंत्री सभी को एक साथ लेकर चलते हैं. आम आदमी पार्टी एक जमीनी स्तर की पार्टी है और भाजपा गुंडागर्दी कर रही है. वह बेईमानी से चुनाव जीत रही है."
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन शुरू, कुछ देर में बीजेपी मुख्यालय जाएंगे सीएम केजरीवाल और भगवंत मान