नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में पहले की तरह पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन का नाम शामिल है. ये तीनों नेता दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. शनिवार को पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा में लोकसभा चुनाव की प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.
इससे पहले 16 अप्रैल को पार्टी ने गुजरात में प्रचार प्रसार के लिए भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल था. गुजरात की तरह ही दिल्ली और हरियाणा के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी शामिल है.
लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को भेजे गए सूची में कुल 40-40 नाम हैं. अरविंद केजरीवाल के साथ इस लिस्ट में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया का भी नाम स्टार प्रचारक की सूची में पार्टी ने शामिल किया है. मनी लांड्रिंग के मामले में तकरीबन दो साल से जेल में बंद सत्येंद्र जैन का भी नाम इस सूची में शामिल है.
इसके अलावा गत कुछ महीने से ब्रिटेन में आंखों का ईलाज कराने गए पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का भी नाम स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी ने दिया है. अन्य नामों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, सांसद संदीप पाठक, संजय सिंह पार्टी के शीर्ष नेता पंकज गुप्ता समेत अन्य नाम शामिल है.
- ये भी पढ़ें: आतिशी का दावा- अमित शाह ने खुद कहा कि केजरीवाल पहले नोटिस पर जाते, तभी गिरफ्तार हो जाते
बता दें, दिल्ली में कथित शराब घोटाले के आरोप में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में हैं. उनकी जमानत याचिका कई बार खारिज हो चुकी है. हालांकि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर जिस तरह की दलील दी गई है, इससे आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि 7 मई को कोर्ट से केजरीवाल को राहत मिल सकती है और वे लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर आ सकते हैं. आम आदमी पार्टी अभी जेल का जवाब वोट से अभियान भी पार्टी ने शुरू किया है.