रायपुर : छत्तीसगढ़ के कई हिस्सो में अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भव्य आयोजन किए गए थे. रायपुर के हनुमान मंदिर ट्रस्ट की तरफ से आयोजित श्रीराम चरित मानस अखंड रामायण पाठ में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए.इस मौके पर उन्होंने भगवान राम और माता जानकी की पूजा-अर्चना की.
टेंट से मंदिर में आए राम : सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि आज का पावन दिन स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा. पांच सौ वर्षों की तपस्या के बाद ये सुअवसर आया है. हमारे भांचा राम एक टेंट से बाहर निकलकर भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हुए हैं. हम सभी के लिए भी यह खुशी की बात है. पूरा प्रदेश खुशी से सराबोर है.
"हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमने श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम की संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से देखा.भगवान श्रीराम की अलौकिक बाल प्रतिमा का दर्शन हुआ.हम सब अभिभूत हुए.यह खुशी का क्षण इसलिए भी है कि हमने यह सब माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण की पावन भूमि में देखा.छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है. माता कौशल्या की जन्मभूमि है.आज केवल भारत ही नहीं, पूरी दुनिया राममय हो गई है" विष्णुदेव साय, सीएम छत्तीसगढ़
शिवरीनारायण में किए रामलला के वर्चुअल दर्शन : अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सबसे पहले रायपुर स्थित दूधाधारी मठ पहुंचकर राम-दरबार के दर्शन किए. उन्होंने गौ माता की भी पूजा-अर्चना कर उन्हें भोग लगाया. इसके बाद सीएम रामलला महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम जांजगीर-चांपा जिले के शिविरीनारायण में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे.जहां उन्होंने वर्चुअल माध्यम से अयोध्या में हो रही प्राण-प्रतिष्ठा के दर्शन किए.
बिलासपुर में अरुण साव ने की पूजा अर्चना: अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा देश राममय हो चुका है.22 जनवरी का ये दिन ऐतिहासिक है. इस दिन हर कोई रामलला के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बना. इस मौके पर भक्त राममंदिरों में इकट्ठा होकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं.वहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी परिवार समेत श्रीराम के दर्शन किए. बिलासपुर के डेढ़ सौ वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर में अरुण साव सपरिवार दर्शन लाभ लिया. बिलासपुर के राम मंदिर को इस अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया है. विशेष झांकी के साथ ही भगवान राम की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया है.
''500 साल बाद भगवान राम की अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है, यहां चारों ओर उत्साह-उमंग है. पूरे प्रदेश में कई आयोजन हो रहे हैं. भक्त भक्ति के वातावरण में डूबे हुए हैं.'' अरुण साव, डिप्टी सीएम छग
बस्तर में भी मनी दिवाली : वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप की उपस्थिति में जगदलपुर में हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया गया. मंत्री केदार कश्यप ने इस दौरान विधि-विधान से भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की. मंत्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर श्री चैतन्य संकीर्तन मंडल के चलित रामायण मंडली रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया.