ETV Bharat / bharat

सेना ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा

Suspected person near loc : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना के जवानों ने शुक्रवार रात एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

Suspected person near loc
सेना ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Mar 16, 2024, 12:15 PM IST

जम्मू-कश्मीर : भारतीय सेना ने शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नौशेरा इलाके में सैनिकों द्वारा एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि पकड़े जाने के बाद उसे पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि उसे पास के एक सैन्य शिविर में ले जाया गया जहां उससे पूछताछ चल रही है.

एक 'अग्निवीर' की हो गई थी मौत
इससे पहले 18 जनवरी 2024 को एक खबर आई थी कि जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक लैंडमाइन विस्फोट में एक 'अग्निवीर' की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे. स्थानीय इनपुट के अनुसार, राजौरी के इलाके में बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ, जिसमें तीन सैनिक घायल हो गए थे.तीनों घायल सैनिकों को कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया था.

वहीं, पिछले साल नवंबर में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के ताइन मनकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद सेना के दो जवान घायल हो गए थे. बता दें, आतंकी संगठन कई बार सेना और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग का इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर : भारतीय सेना ने शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नौशेरा इलाके में सैनिकों द्वारा एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि पकड़े जाने के बाद उसे पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि उसे पास के एक सैन्य शिविर में ले जाया गया जहां उससे पूछताछ चल रही है.

एक 'अग्निवीर' की हो गई थी मौत
इससे पहले 18 जनवरी 2024 को एक खबर आई थी कि जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक लैंडमाइन विस्फोट में एक 'अग्निवीर' की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे. स्थानीय इनपुट के अनुसार, राजौरी के इलाके में बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ, जिसमें तीन सैनिक घायल हो गए थे.तीनों घायल सैनिकों को कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया था.

वहीं, पिछले साल नवंबर में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के ताइन मनकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद सेना के दो जवान घायल हो गए थे. बता दें, आतंकी संगठन कई बार सेना और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग का इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 16, 2024, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.