ETV Bharat / bharat

नागपुर में बस-ऑटोरिक्शा में भीषण टक्कर, सेना के दो जवानों की मौत, 6 अन्य घायल - Nagpur Road Accident - NAGPUR ROAD ACCIDENT

Nagpur Road Accident : महाराष्ट्र के नागपुर जिले में निजी बस और ऑटोरिक्शा में भीषण टक्कर होने से भारतीय सेना के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि 6 जवान समेत सात लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल हुए तीनों जवानों को नागपुर मेडिकल अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Nagpur Road Accident
नागपुर में बस-ऑटोरिक्शा में भीषण टक्कर (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 16, 2024, 10:36 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को सड़क हादसे में भारतीय सेना के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि 6 जवान समेत सात अन्य घायल हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर के कामठी में कन्हान नदी पुल पर रविवार शाम तेज रफ्तार निजी बस ने एक ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर मार दी. पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद पोरे ने बताया कि हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि घायल 6 जवानों व ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे कामठी के पास कन्हान नदी पुल पर हुई. उन्होंने कहा कि कामठी में गार्ड्स रेजिमेंट सेंटर के आठ जवान ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि न्यू कामठी पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.

कामठी शहर में सेना प्रशिक्षण केंद्र से कुछ जवान सामग्री खरीदने के लिए कन्हान गए थे. खरीदारी के बाद वे वापस जाने के लिए दो ऑटो में सवार होकर निकले. ऑटो कन्हान नदी के पुल के पास पहुंचा. तभी नागपुर से मध्य प्रदेश जा रही तेज रफ्तार निजी बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. आठ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें से दो की मौत हो गई है.

तीन जवान ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती
हादसे में घायल हुए जवानों और ऑटो चालक तो उपचार के लिए कामठी सैनिक प्रशिक्षण केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद ऑटो चालक सहित पांच जवानों को नागपुर शहर के मेयो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. तीन अन्य को कामठी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेयो अस्पताल में इलाज के दौरान दो जवानों की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए तीनों जवानों को नागपुर मेडिकल अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

यह भी पढ़ें- रेस के दौरान बेकाबू ट्रैक्टर भीड़ में घुसा, कई दर्शक घायल, सामने आया हादसे का चौंकाने वाला वीडियो

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को सड़क हादसे में भारतीय सेना के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि 6 जवान समेत सात अन्य घायल हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर के कामठी में कन्हान नदी पुल पर रविवार शाम तेज रफ्तार निजी बस ने एक ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर मार दी. पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद पोरे ने बताया कि हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि घायल 6 जवानों व ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे कामठी के पास कन्हान नदी पुल पर हुई. उन्होंने कहा कि कामठी में गार्ड्स रेजिमेंट सेंटर के आठ जवान ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि न्यू कामठी पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.

कामठी शहर में सेना प्रशिक्षण केंद्र से कुछ जवान सामग्री खरीदने के लिए कन्हान गए थे. खरीदारी के बाद वे वापस जाने के लिए दो ऑटो में सवार होकर निकले. ऑटो कन्हान नदी के पुल के पास पहुंचा. तभी नागपुर से मध्य प्रदेश जा रही तेज रफ्तार निजी बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. आठ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें से दो की मौत हो गई है.

तीन जवान ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती
हादसे में घायल हुए जवानों और ऑटो चालक तो उपचार के लिए कामठी सैनिक प्रशिक्षण केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद ऑटो चालक सहित पांच जवानों को नागपुर शहर के मेयो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. तीन अन्य को कामठी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेयो अस्पताल में इलाज के दौरान दो जवानों की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए तीनों जवानों को नागपुर मेडिकल अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

यह भी पढ़ें- रेस के दौरान बेकाबू ट्रैक्टर भीड़ में घुसा, कई दर्शक घायल, सामने आया हादसे का चौंकाने वाला वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.