ETV Bharat / bharat

जातीय जनगणना पर सियासी संग्राम! क्या बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल? राहुल पर कसा तंज - Arjun ram meghwal on heated debate

Arjun ram meghwal: अनुराग ठाकुर ने जाति जनगणना पर बोलते हुए कहा, जिसकी जाति का पता नहीं, वो जातीय जनगणना कराने की बात करता है. केंद्रीय मंत्री ठाकुर के इसी बयान पर सदन में भारी हंगामा हुआ. वहीं इस विषय पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से खास बातचीत की.

ETV Bharat
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 30, 2024, 10:46 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र मंगलवार को हंगामेदार रहा. लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच कई बार नोंक-झोंक देखने को मिली. राहुल गांधी ने तो अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगा दिया. वहीं, स्पीकर को बार बार यह कहना पड़ रहा है कि, मर्यादाओं का उल्लंघन हो रहा है. इस विषय पर केंद्रीय कानून एंव न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष 'हलवा' वाला पंपलेट लेकर आए थे, जो कि संसदीय मर्यादा का उल्लंघन था.

जाति गणना पर सियासी संग्राम, क्या बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल? (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इतना इमोशनल इश्यू को लेकर राजनीति कर रहे हैं. मेघवाल ने संसद में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि, जवाहर लाल नेहरू किस सोच के नेता थे, उसके बारे में वे बता रहे थे. उस पर विपक्ष को परेशानी हो रही थी. ओबीसी आरक्षण के खिलाफ नेहरू, राजीव गांधी भी बोले थे. अनुराग ठाकुर नेता प्रतिपक्ष से पूछना चाह रहे थे कि, आप इंदिरा गांधी, राजीव गांधी...किसके साथ हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, संसद में मर्यादाओं का उल्लंघन हो रहा है.'

लोकसभा में तीखी बहस
बता दें कि, लोकसभा में जनगणना को लेकर जोरदार और तीखी बहस हुई. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा, जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़े के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है. मैं इन गालियों को खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा.... अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है और मेरा अपमान किया है. लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, मैंने कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता, वह जनगणना की बात करता है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया. अनुराग ठाकुर ने जाति जनगणना पर बोलते हुए कहा, जिसकी जाति का पता नहीं, वो जातीय जनगणना कराने की बात करता है. ठाकुर के इसी बयान पर सदन में भारी हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें: राहुल का सनसनीखेज आरोप, 'अनुराग ठाकुर ने मुझे दी गाली, पर नहीं चाहिए माफी', जाति जनगणना का उठा मुद्दा

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र मंगलवार को हंगामेदार रहा. लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच कई बार नोंक-झोंक देखने को मिली. राहुल गांधी ने तो अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगा दिया. वहीं, स्पीकर को बार बार यह कहना पड़ रहा है कि, मर्यादाओं का उल्लंघन हो रहा है. इस विषय पर केंद्रीय कानून एंव न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष 'हलवा' वाला पंपलेट लेकर आए थे, जो कि संसदीय मर्यादा का उल्लंघन था.

जाति गणना पर सियासी संग्राम, क्या बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल? (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इतना इमोशनल इश्यू को लेकर राजनीति कर रहे हैं. मेघवाल ने संसद में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि, जवाहर लाल नेहरू किस सोच के नेता थे, उसके बारे में वे बता रहे थे. उस पर विपक्ष को परेशानी हो रही थी. ओबीसी आरक्षण के खिलाफ नेहरू, राजीव गांधी भी बोले थे. अनुराग ठाकुर नेता प्रतिपक्ष से पूछना चाह रहे थे कि, आप इंदिरा गांधी, राजीव गांधी...किसके साथ हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, संसद में मर्यादाओं का उल्लंघन हो रहा है.'

लोकसभा में तीखी बहस
बता दें कि, लोकसभा में जनगणना को लेकर जोरदार और तीखी बहस हुई. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा, जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़े के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है. मैं इन गालियों को खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा.... अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है और मेरा अपमान किया है. लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, मैंने कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता, वह जनगणना की बात करता है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया. अनुराग ठाकुर ने जाति जनगणना पर बोलते हुए कहा, जिसकी जाति का पता नहीं, वो जातीय जनगणना कराने की बात करता है. ठाकुर के इसी बयान पर सदन में भारी हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें: राहुल का सनसनीखेज आरोप, 'अनुराग ठाकुर ने मुझे दी गाली, पर नहीं चाहिए माफी', जाति जनगणना का उठा मुद्दा

Last Updated : Jul 30, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.