नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कई नए चेहरों को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं, मोदी 2.0 सरकार में मंत्री कई प्रमुख चेहरों का नाम इस बार मंत्रियों की सूची से गायब है. नई मोदी कैबिनेट में इन्हें जगह नहीं मिलेगी. इन मंत्रियों में अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, मीनाक्षी लेखी, वीके सिंह, राजीव चंद्रशेखर, अर्जुन मुंडा, अश्विनी चौबे समेत कई नाम शामिल हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इन नेताओं को ना तो फोन गया है और न ही ये प्रधानमंत्री आवास पर रविवार को हुई बैठक में शामिल हुए.
अनुराग ठाकुर को संगठन में मिल सकता है बड़ा पद
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल से मंत्रिमंडल में शामिल भाजपा के युवा चेहरा माने जाने वाले अनुराग ठाकुर को इस बार कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, उन्होंने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है. मोदी 2.0 सरकार में वह सूचना एंव प्रसारण मंत्री थे. साथ ही उन्होंने खेल मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाली थी. इसके अलावा वित्त राज्य मंत्री भी थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग ठाकुर को अब पार्टी संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. नए भाजपा अध्यक्ष के चयन के बाद संगठन में बदलाव हो सकता है.
इन मंत्रियों को मोदी कैबिनेट 3.0 में नहीं मिली जगह
- स्मृति ईरानी
- अनुराग ठाकुर
- राजीव चंद्रशेखर
- नारायण राणे
- अर्जुन मुंडा
- आरके सिंह
- वीके सिंह
- राजकुमार रंजन सिंह
- निसिथ प्रमाणिक
- अजय मिश्रा टेनी
- भारती पवार
- अश्विनी चौबे
- मीनाक्षी लेखी
- अजय भट्ट
- साध्वी निरंजन ज्योति
- सुभाष सरकार
- भगवत कराड
- कपिल पाटील
- जॉन बारला
नई कैबिनेट में इन्हें मिल सकती है जगह
राजनाथ सिंह, अमित शाह, शिवराज चौहान, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी, ललन सिंह, एस जयशंकर, जितेंद्र सिंह, पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, अर्जुन राम मेघवाल, नित्यानंद राय, धर्मेंद्र प्रधान, सर्बानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू, जी किशन रेड्डी, बंडी संजय कुमार, अनुप्रिया पटेल, मनोहर लाल खट्टर, अश्विनी वैष्णव, शांतनु ठाकुर, गजेंद्र शेखावत, सीआर पाटिल और अन्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- मोदी मंत्रिमंडल में किनको-किनको मिलेगी जगह, ये हैं नाम