ETV Bharat / bharat

बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़, फोर्स की फायरिंग में दो माओवादी ढेर, आईईडी ब्लास्ट में दंतेवाड़ा के दो जवान घायल - Anti Naxal campaign - ANTI NAXAL CAMPAIGN

Anti Naxal Campaign बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ तीन जिलों की पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाया है.जिसमें पिड़िया के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए हैं. जबकि ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट में दो जवान घायल हो गए. Police Naxal Encounter

Anti Naxal campaign
नक्सलियों के मांद में घुसी फोर्स
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 23, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 7:03 PM IST

बीजापुर : नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर पिड़िया के जंगलों में बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है. बीजापुर सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की पुलिस फोर्स इस एनकाउंटर में शामिल हुई. इस ऑपरेशन में बीजापुर दंतेवाड़ा और सुकमा के सुरक्षाबलों के साथ डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवानों ने हिस्सा लिया. मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. जबकि दो जवान घायल हो गए हैं. बीजापुर SP जितेंद्र कुमार यादव, दंतेवाड़ा SP गौरव रॉय और सुकमा SP किरण चव्हाण मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए थे.

Police Naxal Encounter
बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस नक्सल एनकाउंटर

बस्तर आईजी ने मुठभेड़ की दी जानकारी : मुठभेड़ के बारे में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी दी है. सुंदरराज पी के मुताबिक राज्य के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) और तीन जिलों के एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कर्मियों ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया. सुरक्षा बल राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर पिडिया गांव के पास एक जंगल की घेराबंदी कर रहे थे, तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई. फायरिंग रुकने के बाद हथियारों के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.दोनों ही नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है.

''मुठभेड़ शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में हुई.सुरक्षा बलों के जवानों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. ये ऑपरेशन नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के ट्राई-जंक्शन पर चलाया गया.शुक्रवार रात इसी ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए.'' सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

ऑपरेशन में जाते वक्त आईईडी विस्फोट : बस्तर आईजी के मुताबिक इस ऑपरेशन में जाते समय डीआरजी के दो जवान आईईडी की चपेट में भी आ गए. विस्फोट सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोडीतुमनार गांव के पास एक जंगल में हुआ. जब अंतर-जिला सीमा पर जंगल की घेराबंदी की जा रही थी. घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है.घायल जवान खतरे से बाहर हैं.

घायल जवानों के नाम

  • विकास कुमार कर्मा,आरक्षक
  • राकेश कुमार मरकाम,आरक्षक

कौन-कौन सी टीम है शामिल ? : एंटी नक्सल ऑपरेशन में बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा की डीआरजी, बस्तर फाइटर और कोबरा बटालियन के जवान शामिल है. इस नक्सल ऑपरेशन पर बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव, दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय और सुकमा एसपी किरण चव्हाण नजर रखे हुए हैं.

हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में हुई बड़ी नक्सली घटनाएं

  1. 22 मार्च को दंतेवाड़ा में सर्चिंग के दौरान दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. पकड़े गए नक्सली आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं.
  2. 21 मार्च को सुकमा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया. लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में सीनियर नक्सली के सरेंडर को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
  3. 20 मार्च को जशपुर और झारखंड पुलिस ने दोनों राज्यों की सीमा पर ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया. जशपुर एसपी ने इसकी अगुवाई की. दोनों प्रदेशों के 14 गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
सुकमा में बड़े नक्सली का सरेंडर, इनाम की राशि जानकर हो जाएंगे हैरान
कांकेर के कोयलीबेड़ा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, चिलपरस के जंगल में चल रहा एंटी नक्सल अभियान
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियां पूरी, बस्तर के सभी जिलों में रहेगी सीआरपीएफ की तैनाती

बीजापुर : नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर पिड़िया के जंगलों में बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है. बीजापुर सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की पुलिस फोर्स इस एनकाउंटर में शामिल हुई. इस ऑपरेशन में बीजापुर दंतेवाड़ा और सुकमा के सुरक्षाबलों के साथ डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवानों ने हिस्सा लिया. मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. जबकि दो जवान घायल हो गए हैं. बीजापुर SP जितेंद्र कुमार यादव, दंतेवाड़ा SP गौरव रॉय और सुकमा SP किरण चव्हाण मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए थे.

Police Naxal Encounter
बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस नक्सल एनकाउंटर

बस्तर आईजी ने मुठभेड़ की दी जानकारी : मुठभेड़ के बारे में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी दी है. सुंदरराज पी के मुताबिक राज्य के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) और तीन जिलों के एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कर्मियों ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया. सुरक्षा बल राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर पिडिया गांव के पास एक जंगल की घेराबंदी कर रहे थे, तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई. फायरिंग रुकने के बाद हथियारों के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.दोनों ही नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है.

''मुठभेड़ शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में हुई.सुरक्षा बलों के जवानों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. ये ऑपरेशन नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के ट्राई-जंक्शन पर चलाया गया.शुक्रवार रात इसी ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए.'' सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

ऑपरेशन में जाते वक्त आईईडी विस्फोट : बस्तर आईजी के मुताबिक इस ऑपरेशन में जाते समय डीआरजी के दो जवान आईईडी की चपेट में भी आ गए. विस्फोट सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोडीतुमनार गांव के पास एक जंगल में हुआ. जब अंतर-जिला सीमा पर जंगल की घेराबंदी की जा रही थी. घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है.घायल जवान खतरे से बाहर हैं.

घायल जवानों के नाम

  • विकास कुमार कर्मा,आरक्षक
  • राकेश कुमार मरकाम,आरक्षक

कौन-कौन सी टीम है शामिल ? : एंटी नक्सल ऑपरेशन में बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा की डीआरजी, बस्तर फाइटर और कोबरा बटालियन के जवान शामिल है. इस नक्सल ऑपरेशन पर बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव, दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय और सुकमा एसपी किरण चव्हाण नजर रखे हुए हैं.

हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में हुई बड़ी नक्सली घटनाएं

  1. 22 मार्च को दंतेवाड़ा में सर्चिंग के दौरान दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. पकड़े गए नक्सली आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं.
  2. 21 मार्च को सुकमा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया. लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में सीनियर नक्सली के सरेंडर को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
  3. 20 मार्च को जशपुर और झारखंड पुलिस ने दोनों राज्यों की सीमा पर ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया. जशपुर एसपी ने इसकी अगुवाई की. दोनों प्रदेशों के 14 गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
सुकमा में बड़े नक्सली का सरेंडर, इनाम की राशि जानकर हो जाएंगे हैरान
कांकेर के कोयलीबेड़ा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, चिलपरस के जंगल में चल रहा एंटी नक्सल अभियान
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियां पूरी, बस्तर के सभी जिलों में रहेगी सीआरपीएफ की तैनाती
Last Updated : Mar 23, 2024, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.