हावेरी (कर्नाटक): कुछ दिन पहले हावेरी जिले के हनागल तालुक में मोरल पुलिसिंग और गैंग रेप का मामला सामने आया था. अब हावेरी के बयादागी तालुक में मोरल पुलिसिंग का एक और मामला सामने आया है. पुलिस ने कहा कि युवकों के एक समूह ने कथित तौर पर एक युवती को रोका और उस पर हमला किया.
ये हमला उस दौरान हुआ जब वह शुक्रवार को एक आदमी के साथ जा रही थी. युवती की शिकायत के आधार पर ब्याडागी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबित काम खत्म कर अपने सहकर्मी के साथ घर जा रही युवती को युवकों के एक समूह ने रोककर मोरल पुलिसिंग की. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि समूह ने सार्वजनिक स्थान पर उसे खींचकर और थप्पड़ मारकर उसका अपमान किया और उसे जान से मारने की धमकी दी.
ब्याडागी पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और 7 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. डीएसपी पाटिल के नेतृत्व में जांच जारी है. हाल ही में हनागल के पास मोरल पुलिसिंग के नाम पर एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया था. हनागल पुलिस ने मामले के सिलसिले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एक अन्य आरोपी दुर्घटना में घायल हो गया और उसका हुबली के KIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में जानकारी जुटा रही है. 8 जनवरी को हावेरी जिले के हनागल के पास एक वन क्षेत्र में युवकों के एक समूह ने एक महिला के साथ गैंगरेप किया था.