ETV Bharat / bharat

भगवान राम की नगरी के रेलवे स्टेशनों पर तेलगु में भी होने लगा अनाउंसमेंट - दक्षिण भारत श्रद्धालु अयोध्या

अयोध्या रेलवे स्टेशनों पर अब हिंदी और अंग्रेजी के साथ (Announcements in Telugu at railway stations) तेलगु भाषा में भी अनाउंसमेंट किया जा रहा है. कई राज्यों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए, रेलवे प्रशासन व्यापक इंतजाम कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 10:18 PM IST

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर तेलगु भाषा में भी अनाउंसमेंट

लखनऊ: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में आने वाले देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं का रेलवे स्टेशनों पर खास ख्याल रखा जा रहा है. भाषा समझने में उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसलिए विभिन्न भाषाओं से ट्रेनों की समय सारिणी का अनाउंसमेंट किया जा रहा है. स्टेशनों पर हिंदी, अंग्रेजी और तेलगु के अलावा दूसरी भाषाओं में भी अनाउंसमेंट किये जा रहे हैं, जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो. रेलवे से संबंधित सूचनाएं विभिन्न भाषाओं में दी जा रही हैं.

राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के लिये ट्रेनों की बहाली शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचने लगे हैं. अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, कटरा और रामघाट रेलवे स्टेशन पर आस्था ट्रेनों से कई राज्यों के श्रद्धालु आ रहे हैं. दक्षिण भारत के लोगों की भगवान राम में बड़ी आस्था है, इसलिए साउथ इंडिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़े-मौनी अमावस्या 2024 का स्नान करके श्रद्धालु की भीड़ पहुंची अयोध्या, किए रामलला के दर्शन

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर दक्षिण भारत की तेलगु भाषा में भी अनाउंसमेंट किया जा रहा है. तेलंगाना के अलावा दक्षिण भारत के कई राज्यों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए, रेलवे प्रशासन व्यापक इंतजाम कर रहा है. यात्रियों को हिंदी समझ नहीं आने पर इंग्लिश और तेलुगु समेत अन्य भाषाओं में भी अनाउंसमेंट कराने की तैयारी है. वहां पर विभिन्न भाषाओं की समझ रखने वाले अफसरों को भी तैनात किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं की सहायता की जा सके.


बता दें, कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर से हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इनमें दक्षिण भारत के लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, इसलिए श्रद्धालुओं को अपनी भाषा में रेलवे स्टेशनों पर जानकारी उपलब्ध हो सके इसका रेलवे लगातार ख्याल रख रहा है.

यह भी पढ़े-Ram Mandir 2024 : सूरीनाम संसद के प्रतिनिधिमंडल ने किए अयोध्या में रामलला के दर्शन

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर तेलगु भाषा में भी अनाउंसमेंट

लखनऊ: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में आने वाले देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं का रेलवे स्टेशनों पर खास ख्याल रखा जा रहा है. भाषा समझने में उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसलिए विभिन्न भाषाओं से ट्रेनों की समय सारिणी का अनाउंसमेंट किया जा रहा है. स्टेशनों पर हिंदी, अंग्रेजी और तेलगु के अलावा दूसरी भाषाओं में भी अनाउंसमेंट किये जा रहे हैं, जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो. रेलवे से संबंधित सूचनाएं विभिन्न भाषाओं में दी जा रही हैं.

राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के लिये ट्रेनों की बहाली शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचने लगे हैं. अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, कटरा और रामघाट रेलवे स्टेशन पर आस्था ट्रेनों से कई राज्यों के श्रद्धालु आ रहे हैं. दक्षिण भारत के लोगों की भगवान राम में बड़ी आस्था है, इसलिए साउथ इंडिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़े-मौनी अमावस्या 2024 का स्नान करके श्रद्धालु की भीड़ पहुंची अयोध्या, किए रामलला के दर्शन

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर दक्षिण भारत की तेलगु भाषा में भी अनाउंसमेंट किया जा रहा है. तेलंगाना के अलावा दक्षिण भारत के कई राज्यों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए, रेलवे प्रशासन व्यापक इंतजाम कर रहा है. यात्रियों को हिंदी समझ नहीं आने पर इंग्लिश और तेलुगु समेत अन्य भाषाओं में भी अनाउंसमेंट कराने की तैयारी है. वहां पर विभिन्न भाषाओं की समझ रखने वाले अफसरों को भी तैनात किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं की सहायता की जा सके.


बता दें, कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर से हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इनमें दक्षिण भारत के लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, इसलिए श्रद्धालुओं को अपनी भाषा में रेलवे स्टेशनों पर जानकारी उपलब्ध हो सके इसका रेलवे लगातार ख्याल रख रहा है.

यह भी पढ़े-Ram Mandir 2024 : सूरीनाम संसद के प्रतिनिधिमंडल ने किए अयोध्या में रामलला के दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.