ETV Bharat / bharat

कंगना रनौत विवाद में कूदे अनिल विज, सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर बोले - "ये तो कांग्रेस की संस्कृति" - Loksabha Election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

Anil Vij on Supriya Shrinate Controversial Statement : कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत के विवादित पोस्ट के बाद हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को पूरे मामले को लेकर घेरा है. अनिल विज ने कहा है कि "कंगना रनौत पर भद्दी टिप्पणी करना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि ये तो कांग्रेस की संस्कृति ही है. कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने 1998 में प्रकाशित अपनी पुस्तक द इनसाइडर के पेज 767 पर भी इसी प्रकार जिक्र किया था." वहीं चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस भेजा है. सुप्रिया श्रीनेत ने हिमाचल के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत को शुक्रवार शाम 5 बजे तक ये बताने को कहा है कि उनके खिलाफ आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए. डेडलाइन तक अगर कोई जवाब नहीं मिलता है तो ये माना जाएगा कि उनके पास सफाई में कहने को कुछ नहीं है.

Anil Vij on Supriya Shrinate Controversial Statement on Kangana ranaut Bjp Mandi Candidate Himachal Pradesh Loksabha Election 2024
कंगना रनौत विवाद में कूदे अनिल विज
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 27, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 5:48 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी सुप्रिया श्रीनेत-कंगना रनौत विवाद में कूद पड़े हैं. अनिल विज ने पूरे मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा है.

"ये तो कांग्रेस की संस्कृति" : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कंगना रनौत पर किए गए सुप्रिया श्रीनेत के विवादित पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि "कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बीजेपी की हिमाचल के मंडी से प्रत्याशी कंगना रनौत पर भद्दी टिप्पणी करना कोई नई बात नहीं है क्योंकि ये तो कांग्रेस की संस्कृति ही है. कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने 1998 में प्रकाशित अपनी पुस्तक द इनसाइडर के पेज 767 पर भी इसी प्रकार जिक्र किया था."

सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से किया गया कंगना पर पोस्ट : आपको बता दें कि बीजेपी ने पिछले दिनों हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया है. कंगना रनौत ने अपनी उम्मीदवारी पर खुशी जताई ही थी कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत पर विवादित पोस्ट किया गया. पोस्ट में उनकी किसी मूवी से ली गई पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए 'मंडी' को लेकर आपत्तिजनक और भद्दा कमेंट किया गया. इसके बाद पूरे मामले पर बखेड़ा खड़ा हो गया. कंगना रनौत ने पूरे मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि " तमाम महिलाएं जिनका कोई भी पेशा हो, वे सभी सम्मान की हकदार हैं. किसी भी महिला को अपमानित नहीं किया जाना चाहिए. ये गलत है. मंडी को छोटा काशी कहा जाता है. मंडी के बारे में इतनी भद्दी टिप्पणी करना कष्टदायक है. मंडी वासी इससे काफी ज्यादा दुखी हैं."

सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई : विवाद बढ़ता देख कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत सामने आई और उन्होंने पूरे मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा कि किसी और ने उनके अकाउंट से पोस्ट किया और उन्होंने मामले के संज्ञान में आते ही पोस्ट को डिलीट कर दिया और वे किसी भी महिला के बारे में ऐसी अभद्र और भद्दी टिप्पणी नहीं कर सकती हैं. साथ ही वे पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर किसने ऐसा पोस्ट उनके सोशल मीडिया अकाउंट से किया है.

सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव आयोग का नोटिस : वहीं चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस भेजा है. सुप्रिया श्रीनेत ने हिमाचल के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत को शुक्रवार शाम 5 बजे तक ये बताने को कहा है कि उनके खिलाफ आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए. डेडलाइन तक अगर कोई जवाब नहीं मिलता है तो ये माना जाएगा कि उनके पास सफाई में कहने को कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत ने सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट का दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- 'हर महिला गरिमा की हकदार...'

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत से हुआ लोकसभा चुनाव का पारा हाई, जानें कब-किन एक्ट्रेस के लिए बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आई

ये भी पढ़ें : कंगना पर अपमानजनक पोस्ट पर NCW ने लिया संज्ञान, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी सुप्रिया श्रीनेत-कंगना रनौत विवाद में कूद पड़े हैं. अनिल विज ने पूरे मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा है.

"ये तो कांग्रेस की संस्कृति" : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कंगना रनौत पर किए गए सुप्रिया श्रीनेत के विवादित पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि "कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बीजेपी की हिमाचल के मंडी से प्रत्याशी कंगना रनौत पर भद्दी टिप्पणी करना कोई नई बात नहीं है क्योंकि ये तो कांग्रेस की संस्कृति ही है. कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने 1998 में प्रकाशित अपनी पुस्तक द इनसाइडर के पेज 767 पर भी इसी प्रकार जिक्र किया था."

सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से किया गया कंगना पर पोस्ट : आपको बता दें कि बीजेपी ने पिछले दिनों हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया है. कंगना रनौत ने अपनी उम्मीदवारी पर खुशी जताई ही थी कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत पर विवादित पोस्ट किया गया. पोस्ट में उनकी किसी मूवी से ली गई पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए 'मंडी' को लेकर आपत्तिजनक और भद्दा कमेंट किया गया. इसके बाद पूरे मामले पर बखेड़ा खड़ा हो गया. कंगना रनौत ने पूरे मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि " तमाम महिलाएं जिनका कोई भी पेशा हो, वे सभी सम्मान की हकदार हैं. किसी भी महिला को अपमानित नहीं किया जाना चाहिए. ये गलत है. मंडी को छोटा काशी कहा जाता है. मंडी के बारे में इतनी भद्दी टिप्पणी करना कष्टदायक है. मंडी वासी इससे काफी ज्यादा दुखी हैं."

सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई : विवाद बढ़ता देख कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत सामने आई और उन्होंने पूरे मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा कि किसी और ने उनके अकाउंट से पोस्ट किया और उन्होंने मामले के संज्ञान में आते ही पोस्ट को डिलीट कर दिया और वे किसी भी महिला के बारे में ऐसी अभद्र और भद्दी टिप्पणी नहीं कर सकती हैं. साथ ही वे पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर किसने ऐसा पोस्ट उनके सोशल मीडिया अकाउंट से किया है.

सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव आयोग का नोटिस : वहीं चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस भेजा है. सुप्रिया श्रीनेत ने हिमाचल के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत को शुक्रवार शाम 5 बजे तक ये बताने को कहा है कि उनके खिलाफ आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए. डेडलाइन तक अगर कोई जवाब नहीं मिलता है तो ये माना जाएगा कि उनके पास सफाई में कहने को कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत ने सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट का दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- 'हर महिला गरिमा की हकदार...'

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत से हुआ लोकसभा चुनाव का पारा हाई, जानें कब-किन एक्ट्रेस के लिए बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आई

ये भी पढ़ें : कंगना पर अपमानजनक पोस्ट पर NCW ने लिया संज्ञान, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

Last Updated : Mar 27, 2024, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.