ETV Bharat / bharat

सीएम पद पर अनिल विज ने ठोंका दावा, बोले- पार्टी ने चाहा तो अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी, नायब सैनी पर फिर भड़के - anil vij on cm face in haryana - ANIL VIJ ON CM FACE IN HARYANA

हरियाणा में वोटिंग के बाद पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने सीएम पद पर दावा ठोंक दिया. उन्होंने कहा कि अगली मुलाकात सीएम आवास पर होगी.

ANIL VIJ ON CM FACE IN HARYANA
अनिल विज (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 5, 2024, 10:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में मतदान खत्म होते ही मुख्यमंत्री पद की रेस भी शुरू हो गई है. एक्जिट पोल में सत्ता से बाहर होने के बाद भी बीजेपी के सीनियर नेता अनिल विज ने मुख्यमंत्री बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में सबसे सीनियर हूं. अगर पार्टी ने चाहा तो अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में होगी. बातचीत के दौरान अनिल विज एक बार फिर नायब सैनी को सीएम बनाये जाने पर नाराज नजर आये.

'नायब सैनी को सीएम बनाने पर भड़के अनिल विज'

जब मनोहर लाल को हटाकर एक बहुत ही जूनियर आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया गया तो सारे हरियाणा में एक चर्चा फैल गई कि अनिल विज क्यों नहीं. तो हमारे कुछ सीनियर लोगों ने जवाब दिया कि अनिल विज भी ठीक है लेकिन वो बनना नहीं चाहता. तब मैने जवाब दिया था कि मैने मांगा नहीं तो इनकार भी नहीं किया. अगर पार्टी मुझे सीएम बनायेगी तो मैं हरियाणा की तस्वीर भी बदल दूंगा और तकदीर भी बदल दूंगा. अगर पार्टी ने चाहा तो अगली मुलाकात आपके साथ मुख्यमंत्री आवास पर होगी.

सीएम पद पर अनिल विज ने ठोंका दावा (Video- ANI)

'मैं ऊपर वाले से मांगूंगा, नीचे वालों से नहीं'

मैने आज तक पार्टी ने कुछ नहीं मांगा. और कभी मांगूंगा भी नहीं. मैने आज तक ऊपर वाले से नहीं मांगा. कभी मांगने की जरूरत भी पड़ी तो ऊपर वाले से मांगूंगा, नीचे वालों से मैं कभी नहीं मांगता. मैंने पार्टी से कुछ नहीं मांगा.

'2014 मैने कांग्रेस को उखाड़कर फेंका था'

2014 में जब बीजेपी की सरकार बनी तो मैं उस समय भी सीनियर मोस्ट था. 2009 से 2014 के प्लान में मैं भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता था. मैने ही कांग्रेस के छक्के छुड़ाये. जितने भ्रष्टाचार के केस हैं मैने ही ढूढ़े थे. मैने ही कांग्रेस को उखाड़ कर फेंका था. लेकिन उसके बावजूद मैने कुछ नहीं मांगा. और अब जब अदला बदली की गई तब भी मैने कोई क्लेम नहीं किया.

लोकसभा चुनाव से पहले नायब सैनी बने सीएम

हरियाणा में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मनोहर लाल को हटाकर नायब सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया गया था. जिसके बाद अनिल विज काफी नाराज हो गये थे. उन्होंने अपनी नाराजगी खुलेआम भी जाहिर की थी और खुद को सीनियर होने के नाते सीएम पद का दावेदार बताया था. उन्होंने बीजेपी कि विधायक दल की बैठक में भी उस समय हिस्सा नहीं लिया था और ना ही नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आये थे. उनको मनाने के लिए मनोहर लाल, नायब सैनी भी गये थे लेकिन वो नहीं माने.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कुमारी सैलजा बनेंगी कांग्रेस की मुख्यमंत्री? CM उम्मीदवार पर भूपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस की हो गई बल्ले-बल्ले, बीजेपी को जोर का झटका

ये भी पढ़ें- CM ने बुलाया लेकिन 'गब्बर' नहीं आए, चुनाव प्रचार पर चंडीगढ़ में मंत्रियों, विधायकों के साथ हुई बड़ी बैठक

ये भी पढ़ें- हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, "मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मीटिंग में बड़े-बड़े लोग जाते हैं"

चंडीगढ़: हरियाणा में मतदान खत्म होते ही मुख्यमंत्री पद की रेस भी शुरू हो गई है. एक्जिट पोल में सत्ता से बाहर होने के बाद भी बीजेपी के सीनियर नेता अनिल विज ने मुख्यमंत्री बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में सबसे सीनियर हूं. अगर पार्टी ने चाहा तो अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में होगी. बातचीत के दौरान अनिल विज एक बार फिर नायब सैनी को सीएम बनाये जाने पर नाराज नजर आये.

'नायब सैनी को सीएम बनाने पर भड़के अनिल विज'

जब मनोहर लाल को हटाकर एक बहुत ही जूनियर आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया गया तो सारे हरियाणा में एक चर्चा फैल गई कि अनिल विज क्यों नहीं. तो हमारे कुछ सीनियर लोगों ने जवाब दिया कि अनिल विज भी ठीक है लेकिन वो बनना नहीं चाहता. तब मैने जवाब दिया था कि मैने मांगा नहीं तो इनकार भी नहीं किया. अगर पार्टी मुझे सीएम बनायेगी तो मैं हरियाणा की तस्वीर भी बदल दूंगा और तकदीर भी बदल दूंगा. अगर पार्टी ने चाहा तो अगली मुलाकात आपके साथ मुख्यमंत्री आवास पर होगी.

सीएम पद पर अनिल विज ने ठोंका दावा (Video- ANI)

'मैं ऊपर वाले से मांगूंगा, नीचे वालों से नहीं'

मैने आज तक पार्टी ने कुछ नहीं मांगा. और कभी मांगूंगा भी नहीं. मैने आज तक ऊपर वाले से नहीं मांगा. कभी मांगने की जरूरत भी पड़ी तो ऊपर वाले से मांगूंगा, नीचे वालों से मैं कभी नहीं मांगता. मैंने पार्टी से कुछ नहीं मांगा.

'2014 मैने कांग्रेस को उखाड़कर फेंका था'

2014 में जब बीजेपी की सरकार बनी तो मैं उस समय भी सीनियर मोस्ट था. 2009 से 2014 के प्लान में मैं भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता था. मैने ही कांग्रेस के छक्के छुड़ाये. जितने भ्रष्टाचार के केस हैं मैने ही ढूढ़े थे. मैने ही कांग्रेस को उखाड़ कर फेंका था. लेकिन उसके बावजूद मैने कुछ नहीं मांगा. और अब जब अदला बदली की गई तब भी मैने कोई क्लेम नहीं किया.

लोकसभा चुनाव से पहले नायब सैनी बने सीएम

हरियाणा में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मनोहर लाल को हटाकर नायब सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया गया था. जिसके बाद अनिल विज काफी नाराज हो गये थे. उन्होंने अपनी नाराजगी खुलेआम भी जाहिर की थी और खुद को सीनियर होने के नाते सीएम पद का दावेदार बताया था. उन्होंने बीजेपी कि विधायक दल की बैठक में भी उस समय हिस्सा नहीं लिया था और ना ही नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आये थे. उनको मनाने के लिए मनोहर लाल, नायब सैनी भी गये थे लेकिन वो नहीं माने.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कुमारी सैलजा बनेंगी कांग्रेस की मुख्यमंत्री? CM उम्मीदवार पर भूपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस की हो गई बल्ले-बल्ले, बीजेपी को जोर का झटका

ये भी पढ़ें- CM ने बुलाया लेकिन 'गब्बर' नहीं आए, चुनाव प्रचार पर चंडीगढ़ में मंत्रियों, विधायकों के साथ हुई बड़ी बैठक

ये भी पढ़ें- हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, "मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मीटिंग में बड़े-बड़े लोग जाते हैं"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.