ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी के सर्वोच्च पद तक पहुंचे रतूड़ी दंपत्ति, पंजाब में इन्होंने पाया था मुकाम - Former DGP anil raturi

Anil Raturi And Radha Raturi of Uttarakhand देश में ऐसे गिने-चुने उदाहरण हैं, जब किसी राज्य की ब्यूरोक्रेसी में कोई दंपति सर्वोच्च पद तक पहुंचे हों. पंजाब के बाद उत्तराखंड में भी रतूड़ी दंपति ने ऐसा ही मुकाम हासिल किया है. पंजाब में गुप्ता दंपत्ति ने आईपीएस और आईएएस कैडर में सर्वोच्च पद हासिल किया था. जबकि, ठीक इसी तरह उत्तराखंड में भी एक तरफ आईपीएस अनिल रतूड़ी डीजीपी पद से रिटायर हुए तो वहीं आज उनकी पत्नी राधा रतूड़ी भी मुख्य सचिव की कुर्सी तक पहुंच गई हैं.

Anil Raturi And Radha Raturi of Uttarakhand
राधा रतूड़ी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 2:49 PM IST

देहरादूनः पंजाब में गुप्ता दंपति ने साल 2020 में ब्यूरोक्रेसी के सर्वोच्च पद पर पहुंचने का जो मुकाम हासिल किया था, वैसी ही उपलब्धि उत्तराखंड में रतूड़ी दंपत्ति ने भी हासिल कर ली है. दरअसल, पंजाब में साल 2020 में विनी महाजन ने मुख्य सचिव की जिम्मेदारी ली थी. जबकि, इससे पहले उनके पति पंजाब पुलिस के चीफ के रूप में काम कर चुके थे. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता पंजाब पुलिस के चीफ रहे. इसके बाद उनकी पत्नी विनी महाजन ने पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव पद पर जिम्मेदारी संभाली.

Anil Raturi And Radha Raturi of Uttarakhand
राधा रतूड़ी और अनिल रतूड़ी

उत्तराखंड के रतूड़ी दंपति ने हासिल किया सर्वोच्च पद: उत्तराखंड में भी इस समय कुछ ऐसी ही स्थिति है. क्योंकि, आज ही मुख्य सचिव के पद पर जिम्मेदारी लेने वाली 1988 बैच की IAS राधा रतूड़ी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनी हैं. इससे पहले उनके पति उत्तराखंड में डीजीपी पद से रिटायर हुए थे. 1987 बैच के आईपीएस अनिल रतूड़ी और राधा रतूड़ी दोनों ने ही अपने-अपने कैडर में सर्वोच्च पद पाया है. खास बात ये है कि एक तरफ जहां अनिल रतूड़ी बेहद सख्त छवि के माने जाते हैं, तो वहीं उनकी पत्नी राधा रतूड़ी सरल स्वभाव की अफसर हैं.

Anil Raturi And Radha Raturi of Uttarakhand
अपने पति के साथ राधा रतूड़ी

सख्त छवि...सरल स्वभाव का अनोखा मेल: रतूड़ी दंपत्ति अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहद सक्रिय दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के मंचों पर भी लोकगीत को गाते हुए भी रतूड़ी दंपति को देखा जाता रहा है. हालांकि, अपने-अपने क्षेत्र में कार्यशैली को लेकर दोनों में ही भिन्नता दिखाई देती हैं. रिटायर्ड आईपीएस अनिल रतूड़ी सख्त छवि के रूप में ब्यूरोक्रेसी के बीच चर्चाओं में रहे हैं. इसके ठीक उलट राधा रतूड़ी मिलनसार और सरल स्वभाव के साथ मृदु भाषी हैं.

Anil Raturi And Radha Raturi of Uttarakhand
पांरपरिक परिधान में रतूड़ी दंपति

वहीं, मुख्य सचिव पद पर चार्ज लेने के साथ ही शासन में भी राधा रतूड़ी के सरल स्वभाव को लेकर अधिकारियों के बीच चर्चाएं होती रहीं. दरअसल, उत्तराखंड में अब तक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देख रहे एसएस संधू कड़क स्वभाव के अफसर रहे हैं. ब्यूरोक्रेसी को सख्ती के साथ हैंडल करने को लेकर भी वो शासन में चर्चाओं में रहे हैं.

Anil Raturi And Radha Raturi of Uttarakhand
पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी और राधा रतूड़ी

जबकि, अब राधा रतूड़ी इसके ठीक उलट व्यवहार की है और उनका अफसरों से काम लेने का तरीका सरल है. जाहिर है कि प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में अब मुख्य सचिव कार्यालय से कार्यों की कार्यप्रणाली बेहद भिन्न होगी और ब्यूरोक्रेसी के कामकाज में भी इसका सीधा असर दिखाई देगा.

संबंधित खबरें पढ़ें-

  1. उत्तराखंड की पहली महिला CS बोलीं- आज महिलाओं का दिन...मांगल गीत गाएं, लोक संस्कृति बचाएं, कोदा-झंगोरा खाएं
  2. उत्तराखंड के इतिहास में दर्ज हुआ राधा रतूड़ी का नाम, भारत में अबतक ये महिलाएं बनीं ब्यूरोक्रेसी BOSS, एक नजर

देहरादूनः पंजाब में गुप्ता दंपति ने साल 2020 में ब्यूरोक्रेसी के सर्वोच्च पद पर पहुंचने का जो मुकाम हासिल किया था, वैसी ही उपलब्धि उत्तराखंड में रतूड़ी दंपत्ति ने भी हासिल कर ली है. दरअसल, पंजाब में साल 2020 में विनी महाजन ने मुख्य सचिव की जिम्मेदारी ली थी. जबकि, इससे पहले उनके पति पंजाब पुलिस के चीफ के रूप में काम कर चुके थे. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता पंजाब पुलिस के चीफ रहे. इसके बाद उनकी पत्नी विनी महाजन ने पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव पद पर जिम्मेदारी संभाली.

Anil Raturi And Radha Raturi of Uttarakhand
राधा रतूड़ी और अनिल रतूड़ी

उत्तराखंड के रतूड़ी दंपति ने हासिल किया सर्वोच्च पद: उत्तराखंड में भी इस समय कुछ ऐसी ही स्थिति है. क्योंकि, आज ही मुख्य सचिव के पद पर जिम्मेदारी लेने वाली 1988 बैच की IAS राधा रतूड़ी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनी हैं. इससे पहले उनके पति उत्तराखंड में डीजीपी पद से रिटायर हुए थे. 1987 बैच के आईपीएस अनिल रतूड़ी और राधा रतूड़ी दोनों ने ही अपने-अपने कैडर में सर्वोच्च पद पाया है. खास बात ये है कि एक तरफ जहां अनिल रतूड़ी बेहद सख्त छवि के माने जाते हैं, तो वहीं उनकी पत्नी राधा रतूड़ी सरल स्वभाव की अफसर हैं.

Anil Raturi And Radha Raturi of Uttarakhand
अपने पति के साथ राधा रतूड़ी

सख्त छवि...सरल स्वभाव का अनोखा मेल: रतूड़ी दंपत्ति अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहद सक्रिय दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के मंचों पर भी लोकगीत को गाते हुए भी रतूड़ी दंपति को देखा जाता रहा है. हालांकि, अपने-अपने क्षेत्र में कार्यशैली को लेकर दोनों में ही भिन्नता दिखाई देती हैं. रिटायर्ड आईपीएस अनिल रतूड़ी सख्त छवि के रूप में ब्यूरोक्रेसी के बीच चर्चाओं में रहे हैं. इसके ठीक उलट राधा रतूड़ी मिलनसार और सरल स्वभाव के साथ मृदु भाषी हैं.

Anil Raturi And Radha Raturi of Uttarakhand
पांरपरिक परिधान में रतूड़ी दंपति

वहीं, मुख्य सचिव पद पर चार्ज लेने के साथ ही शासन में भी राधा रतूड़ी के सरल स्वभाव को लेकर अधिकारियों के बीच चर्चाएं होती रहीं. दरअसल, उत्तराखंड में अब तक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देख रहे एसएस संधू कड़क स्वभाव के अफसर रहे हैं. ब्यूरोक्रेसी को सख्ती के साथ हैंडल करने को लेकर भी वो शासन में चर्चाओं में रहे हैं.

Anil Raturi And Radha Raturi of Uttarakhand
पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी और राधा रतूड़ी

जबकि, अब राधा रतूड़ी इसके ठीक उलट व्यवहार की है और उनका अफसरों से काम लेने का तरीका सरल है. जाहिर है कि प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में अब मुख्य सचिव कार्यालय से कार्यों की कार्यप्रणाली बेहद भिन्न होगी और ब्यूरोक्रेसी के कामकाज में भी इसका सीधा असर दिखाई देगा.

संबंधित खबरें पढ़ें-

  1. उत्तराखंड की पहली महिला CS बोलीं- आज महिलाओं का दिन...मांगल गीत गाएं, लोक संस्कृति बचाएं, कोदा-झंगोरा खाएं
  2. उत्तराखंड के इतिहास में दर्ज हुआ राधा रतूड़ी का नाम, भारत में अबतक ये महिलाएं बनीं ब्यूरोक्रेसी BOSS, एक नजर
Last Updated : Feb 1, 2024, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.