देवरापल्ली: आंध्र प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों को जोड़ने वाली सड़क पर बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में काजू से लदा ट्रक पलट गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. मृतकों की पहचान हो गई है.
आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के टी. नरसापुरम मंडल के बोर्रमपालेम गांव से काजू से भरा एक मिनी ट्रक पूर्वी गोदावरी जिले के निदादावोलु मंडल के ताड़िमल्ला के लिए रवाना हुआ. अरिपतिदिब्बालु-चिन्नईगुडेम रोड पर देवरापल्ली मंडल के चिलकवारीपाकालु के पास ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया और पलट गया. वाहन पलटने से काजू की बोरियों के नीचे सात लोग दब गए. बोरियों के नीचे दबे लोग वाहन में सवार थे.
घटना के समय समय वाहन में चालक समेत 10 लोग सवार थे. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों में से एक की पहचान घटा मधु (ताडिमल्ला) के रूप में हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद की. हादसे में मृतकों की पहचान देवबट्टुला बूरैया (40), तम्मीरेड्डी सत्यनारायण (45), पी. चिनमुसलैया (35), कट्टव कृष्णा (40), कट्टव सत्तीपांडु (40), ताडिमल्ला के ताड़ी कृष्णा (45), कटकोटेश्वर के समिश्रगुडेम मंडल और बोक्का प्रसाद, निदादावोलु मंडल के रूप में हुई है.