अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार आधिकारिक तौर पर इस महीने की 27 तारीख को पद्म विभूषण रामोजी राव की स्मृति में एक स्मृति सभा का आयोजन कर रही है. सरकार ने एक ज्ञापन जारी कर इसे राज्य स्तरीय आयोजन घोषित किया है. राजकीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित स्मरणोत्सव बैठक के लिए 5 मंत्रियों और 12 अधिकारियों वाली दो समितियां गठित की गई हैं.
मंत्रियों की समिति में के. पार्थ सारथी, नादेंदला मनोहर, सत्य कुमार, कोल्लू रवींद्र और निम्माला रामानायडू सदस्य हैं. सीआरडीए के आयुक्त कटामा भास्कर की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक समिति गठित की गई है. मंत्रियों की समिति ने कृष्णा जिले के कन्नूर में आयोजित इस स्मरणोत्सव बैठक की समीक्षा की.
मंत्रियों की समिति ने कार्यक्रम के प्रबंधन पर चर्चा की. समिति की बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत कई मंत्री मौजूद थे. यह भी जानकारी दी गई है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, रामोजी राव के परिवार के सदस्य गण, केंद्रीय सूचना मंत्री, एडिटर्स गिल्ड और प्रमुख पत्रकारों सहित करीब 7 हजार विशेष आमंत्रित लोग उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के भी कई कलाकार मौजूद रहेंगे.
समिति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कला जगत की कई हस्तियां, पत्रकार और किसानों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. किसी भी आने वाले व्यक्ति को परेशानी न हो, इसके लिए पास भी जारी किए गए हैं. स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं.
सभा में आने वालों के लिए बिना किसी परेशानी के वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. स्मृति सभा में रामोजी राव के जीवन से संबंधित एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी. मंत्री पार्थसारथी ने बताया कि सभा में आने वाले लोगों के लिए विशेष दीर्घाओं की व्यवस्था की जा रही है.