ETV Bharat / bharat

विशाखा मेडिकवर अस्पताल पहुंचे CM चंद्रबाबू नायडू, पीड़ितों से की मुलाकात, मुआवजे का ऐलान - Achyutapuram Fire incident - ACHYUTAPURAM FIRE INCIDENT

CM Chandrababu Naidu: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विशाखा मेडिकवर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सभी पीड़ितों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का आदेश दिया.

चंद्रबाबू नायडू
चंद्रबाबू नायडू (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 4:34 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को विशाखा मेडिकवर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अच्युतपुरम में दवा फैक्ट्री में लगी आग में घायल हुए लोगों से बात की और उनसे दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

सीएम ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ हैं. इसके साथ मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की, जबकि मामूली रूप से घायलों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

दुर्घटना में 17 लोगों की मौत
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि फार्मा कंपनी में हुई घटना ने उन्हें बहुत परेशान किया है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए. घटना में घायल लोगों में से 10 को गंभीर और 26 लोगों को मामूली चोटें आईं.

उन्होंने सभी पीड़ितों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का आदेश दिया. सीएम ने आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाओं फिर से न हों इसके लिए कार्रवाई की जाएगी.

फार्मा कंपनी की फैक्ट्री में लगी थी आग
बता दें कि आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में एक फार्मा कंपनी की फैक्ट्री में बुधवार को विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी. जानकारी के मुताबिक अच्युतपुरम स्थित SEZ एसेंशिया कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट हुआ था.

हादसे के बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस दुर्घटना पर दुख जताया था और अधिकारियों को तत्काल राहत उपाय करने के आदेश दिए थे. इसके साथ मुख्यमंत्री ने अनकापल्ली जिले के अच्युतपुरम का दौरा करने की घोषणा भी की थी. उन्होंने कहा था कि वह फार्मा कंपनी दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिवारों से मिलेंगे और दुर्घटना स्थल का भी निरीक्षण करेंगे.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: दवा कंपनी की फैक्ट्री में विस्फोट, 17 की मौत, पीड़ित परिवारों से मिलेंगे CM नायडू

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को विशाखा मेडिकवर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अच्युतपुरम में दवा फैक्ट्री में लगी आग में घायल हुए लोगों से बात की और उनसे दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

सीएम ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ हैं. इसके साथ मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की, जबकि मामूली रूप से घायलों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

दुर्घटना में 17 लोगों की मौत
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि फार्मा कंपनी में हुई घटना ने उन्हें बहुत परेशान किया है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए. घटना में घायल लोगों में से 10 को गंभीर और 26 लोगों को मामूली चोटें आईं.

उन्होंने सभी पीड़ितों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का आदेश दिया. सीएम ने आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाओं फिर से न हों इसके लिए कार्रवाई की जाएगी.

फार्मा कंपनी की फैक्ट्री में लगी थी आग
बता दें कि आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में एक फार्मा कंपनी की फैक्ट्री में बुधवार को विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी. जानकारी के मुताबिक अच्युतपुरम स्थित SEZ एसेंशिया कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट हुआ था.

हादसे के बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस दुर्घटना पर दुख जताया था और अधिकारियों को तत्काल राहत उपाय करने के आदेश दिए थे. इसके साथ मुख्यमंत्री ने अनकापल्ली जिले के अच्युतपुरम का दौरा करने की घोषणा भी की थी. उन्होंने कहा था कि वह फार्मा कंपनी दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिवारों से मिलेंगे और दुर्घटना स्थल का भी निरीक्षण करेंगे.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: दवा कंपनी की फैक्ट्री में विस्फोट, 17 की मौत, पीड़ित परिवारों से मिलेंगे CM नायडू

Last Updated : Aug 22, 2024, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.