अमरावती: आंध्र प्रदेश के विधान सभा चुनाव में जेएसपी प्रमुख और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने पीठापुरम सीट पर जीत हासिल कर ली है. उन्होंने वीएसआरसीपी के उम्मीदवार वंगा गीता विश्वनाथ को भारी मतों से पराजित किया. आंध्र प्रदेश में पवन कल्याण की पार्टी जनसेना बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. जनसेना पार्टी ने एनडीए के साथ मिलकर राज्य की 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं.
विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों से पता चलता है कि एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की वापसी तय है. पार्टी ने घोषणा की है कि नायडू 9 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पार्टी मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है. सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस इस बार टीडीपी की आंधी में सीएम की कुर्सी गंवाने जा रहे हैं. बता दें कि राज्य में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हुए.
बता दें कि, आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी ने अकेले सभी 175 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि टीडीपी ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. पवन कल्याण की अगुआई वाली जन सेना पार्टी (जेएसपी) ने 21 सीटों पर और भाजपा ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा. प्रमुख दावेदारों में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (वाईएसआरसीपी), टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, जेएसपी के पवन कल्याण शामिल हैं.
JSP प्रमुख पवन कल्याण के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने 1996 में तेलुगु फिल्म अक्कादा अम्माई इक्कादा अब्बाई से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा 2003 में पवन कल्याण ने बतौर डायरेक्टर जॉनी फिल्म से डेब्यू किया. 2014 में पवन कल्याण ने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा. पवन कल्याण साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं और साउथ के एक्टर रामचरण के अंकल हैं.
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के जगन मोहन रेड्डी 2019 से सत्ता में हैं. जगन मोहन ने पिछली बार 175 में से 151 सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और साउथ एक्टर पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (JSP) के साथ गठबंधन किया है. वहीं, जीत के बाद अब एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण को फिल्म जगत के तमाम अभिनेता, आम लोग बधाई दे रहे हैं.
सुपर स्टार चिरंजीवी ने भाई पवन को दी बधाई
चिरंजीवी ने भी अपने छोटे भाई पवन कल्याण की जीत पर बधाई दी है. एक्स पर चिरंजीवी ने लिखा, 'मेरे प्यारे कल्याण बाबू, आंध्र प्रदेश के लोगों की तरफ से दिए गए विशाल और शानदार जनादेश से मैं रोमांचित हूं. आप (पवन कल्याण) वाकई इस चुनाव के गेम चेंजर रहे हैं... आप मैन ऑफ द मैच हैं. आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए आपकी गहरी चिंता, आपकी दूरदर्शिता, राज्य के विकास के बारे में आपकी इच्छा, आपके बलिदान, आपकी राजनीतिक रणनीतियां इस शानदार परिणाम में दिखाई दी हैं. मुझे आप पर गर्व है। बहुत-बहुत बधाई...'
अल्लू अर्जुन ने दी बधाई
अल्लू अर्जुन ने पवन कल्याण की जीत के बाद एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें पुष्पा मूवी के सुपर स्टार ने लिखा, 'पवन कल्याण गारू, आपको इस शानदार जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई. सालों से लोगों की सेवा करने के लिए आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता हमेशा दिल को छू लेने वाली रही है. लोगों की सेवा करने की आपकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं.'