ETV Bharat / bharat

श्रीनगर से पंजाब पहुंचा अमृतपाल का शव, परिजनों का पहले अंतिम संस्कार से इंकार, बाद में हुए तैयार - श्रीनगर में आतंकी हमला

Target Killing In Srinagar : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों द्वारा की गोलीबारी में पंजाब के एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अमृतपाल और रोहित शामिल हैं. वहीं अमृतपाल के परिजनों ने फिर से पोस्टमार्टम कराए बिना अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था, लेकिन अफसरों के समझाए जाने के बाद वह राजी हो गए.

Amritpal body reached Punjab from Srinagar
श्रीनगर से पंजाब पहुंचा अमृतपाल का शव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2024, 3:47 PM IST

अमृतसर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार देर शाम को आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग में मारे गए लोगों की संख्या दो हो गई है. गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत तत्काल हो गई थी, जिसकी पहचान पंजाब के अमृतपाल सिंह के रूप में हुई थी. वहीं दूसरे व्यक्ति की रोहित मसीह के रूप में शिनाख्त हुई है. दोनों मृतक पंजाब के अजनाला हलके के चम्यारी गांव के रहने वाले हैं. दोनों की मौत की सूचना के बाद से गांव का माहौल गमगीन है. दूसरी तरफ अमृतपाल के घर वालों ने फिर से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग को लेकर अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया.हालांकि अफसरों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद परिवार दाह संस्कार के लिए राजी हो गया है.

बताया जाता है कि गोली चलने की खबर सुनने के बाद अमृतपाल और रोहित के माता-पिता अमृतपाल और रोहित दोनों की सलामती की दुआ कर रहे थे, लेकिन देर रात जब अजनाला थाने के एसएचओ हरजिंदर सिंह खैरा मृतक अमृतपाल और रोहित के घर पहुंचे और उन्होंने घटना और मौत की खबर परिवार को दी गयी. जिसके बाद माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. जानकारी के मुताबिक अमृतपाल और रोहित बुधवार को ही लकड़ी का काम करने के लिए श्रीनगर गए थे और रोहित अपने दोस्त अमृतपाल के साथ पहली बार काम करने के लिए श्रीनगर गया था.

डीएसपी राजिंदर मिन्हास का कहना है कि गोली लगने के बाद मृत अमृतपाल के शव पर पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने टांके लगाए हैं. इसको लेकर परिवार संशय में है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में अभी वक्त लगेगा. डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास ने बताया कि आतंकी हमले में घायल होने के बाद दम तोड़ देने वाले रोहित मसीह का शव गुरुवार शाम तक गांव पहुंचेगा. अमृतपाल सिंह के शव का पोस्टमार्टम श्रीनगर में ही किया गया. वहीं, श्रीनगर प्रशासन ने मृतक के परिवार को 50 हजार नकद और परिवार को आर्थिक सहायता के लिए 1 लाख रुपये का चेक दिया है.

बता दें कि पिछले साल आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां समेत घाटी में गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बनाया था. यह इस साल का अब तक का पहला मामला है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने गैर स्थानीय लोगों पर हमले की निंदा की है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला उस बर्बर घटना से हैरान और निराश हैं, जिसमें श्रीनगर के शल्ला कदल में अमृतपाल सिंह की जान चली गई. उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें

अमृतसर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार देर शाम को आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग में मारे गए लोगों की संख्या दो हो गई है. गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत तत्काल हो गई थी, जिसकी पहचान पंजाब के अमृतपाल सिंह के रूप में हुई थी. वहीं दूसरे व्यक्ति की रोहित मसीह के रूप में शिनाख्त हुई है. दोनों मृतक पंजाब के अजनाला हलके के चम्यारी गांव के रहने वाले हैं. दोनों की मौत की सूचना के बाद से गांव का माहौल गमगीन है. दूसरी तरफ अमृतपाल के घर वालों ने फिर से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग को लेकर अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया.हालांकि अफसरों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद परिवार दाह संस्कार के लिए राजी हो गया है.

बताया जाता है कि गोली चलने की खबर सुनने के बाद अमृतपाल और रोहित के माता-पिता अमृतपाल और रोहित दोनों की सलामती की दुआ कर रहे थे, लेकिन देर रात जब अजनाला थाने के एसएचओ हरजिंदर सिंह खैरा मृतक अमृतपाल और रोहित के घर पहुंचे और उन्होंने घटना और मौत की खबर परिवार को दी गयी. जिसके बाद माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. जानकारी के मुताबिक अमृतपाल और रोहित बुधवार को ही लकड़ी का काम करने के लिए श्रीनगर गए थे और रोहित अपने दोस्त अमृतपाल के साथ पहली बार काम करने के लिए श्रीनगर गया था.

डीएसपी राजिंदर मिन्हास का कहना है कि गोली लगने के बाद मृत अमृतपाल के शव पर पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने टांके लगाए हैं. इसको लेकर परिवार संशय में है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में अभी वक्त लगेगा. डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास ने बताया कि आतंकी हमले में घायल होने के बाद दम तोड़ देने वाले रोहित मसीह का शव गुरुवार शाम तक गांव पहुंचेगा. अमृतपाल सिंह के शव का पोस्टमार्टम श्रीनगर में ही किया गया. वहीं, श्रीनगर प्रशासन ने मृतक के परिवार को 50 हजार नकद और परिवार को आर्थिक सहायता के लिए 1 लाख रुपये का चेक दिया है.

बता दें कि पिछले साल आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां समेत घाटी में गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बनाया था. यह इस साल का अब तक का पहला मामला है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने गैर स्थानीय लोगों पर हमले की निंदा की है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला उस बर्बर घटना से हैरान और निराश हैं, जिसमें श्रीनगर के शल्ला कदल में अमृतपाल सिंह की जान चली गई. उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.