रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंह देव, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूरी साय कैबिनेट, कई बीजेपी पदाधिकारियों के साथ ही छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे.
वल्लभाचार्य आश्रम में अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को सबसे पहले महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्म स्थली चंपारण पहुंचे. अमित शाह ने मंदिर में महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य के मुख्य प्राकट्य बैठक के दर्शन किए और पूजा अर्चनाकर आशीर्वाद लिया. शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल साथ रहे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री चम्पेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. वहां भोले बाबा पर दूध, जल और बेलपत्र चढ़ाकर प्रभु का आशीर्वाद लिया.
नक्सल स्टेट कॉर्डिनेशन की बैठक: अमित शाह नक्सल स्टेट कॉर्डिनेशन की बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में छत्तीसगढ़ सहित उसके 7 पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस शामिल हुए. इस बैठक में नक्सलवाद से निपटने हाई लेवल चर्चा हो रही है.
25 अगस्त तक रहेगा अमित शाह का दौरा: अमित शाह 25 अगस्त को NCB ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन करेंगे.इसके बाद नारकोटिक्स विभाग का रिव्यू करेंगे.दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक छत्तीसगढ़ सरकार के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे. दोपहर 3:50 बजे केंद्रीय गृहमंत्री रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.