ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में गरजे शाह-भारत का है पीओके, पाकिस्तान की गोलियों का जवाब तोप से देंगे - lok sabha election 2024

AMIT SHAH TELANGANA RALLY : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह ने मणिशंकर अय्यर के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान की गोलियों का जवाब तोप से दिया जाएगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने दावा किया कि एनडीए 400 प्लस की ओर आगे बढ़ रहा है.

Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (ANI File Photo)
author img

By PTI

Published : May 11, 2024, 3:29 PM IST

Updated : May 11, 2024, 3:45 PM IST

हैदराबाद : कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम होने के डर से सबसे पुरानी पार्टी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर इलाके पर भारत का अधिकार छोड़ना चाहती है.

तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और इसलिए भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में बात नहीं करनी चाहिए.

शाह ने कहा कि 'परमाणु बम के डर से वे पीओके पर हमारा अधिकार छोड़ना चाहते हैं. लेकिन आप चिंता न करें, मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और पाकिस्तान की गोलियों का जवाब तोप से दिया जाएगा.'

'सर्जिकल स्ट्राइक' पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले किए और आतंकवादियों को खत्म किया. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को पुलवामा घटना को रोकने में खुफिया विफलता का दावा किया.

रेवंत रेड्डी ने कहा था, 'पुलवामा घटना के बाद सर्जिकल स्ट्राइक से मोदी जी ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की. मेरा मोदी जी से सवाल है कि आप क्या कर रहे हैं? पुलवामा की घटना क्यों हुई? आपने ऐसा क्यों होने दिया? आंतरिक सुरक्षा को लेकर आप क्या कर रहे हैं? आपने आईबी, रॉ जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? यह आपकी विफलता है. कोई नहीं जानता कि वास्तव में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी या नहीं.'

'400 प्लस की ओर आगे बढ़ रहे': वहीं, हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने दावा किया कि 'हम 400 पार की ओर बढ़ रहे हैं. तेलंगाना में 10 से ज्यादा सीट जीतेंगे.' शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. शाह ने बीआरएस और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि 'तेलंगाना में जब भी भाजपा की सरकार आएगी, हम मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर देंगे.'

शाह ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी मानती है कि हम पीओके से अपना अधिकार जाने नहीं देंगे, पीओके भारत का हिस्सा है.' शाह ने कहा कि आरक्षण को लेकर 'मेरे वीडियो को एडिट कर गलत प्रचार करने की कोशिश की गई.' शाह ने कहा कि आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस झूठ बोलती है.

ये भी पढ़ें

'बीजेपी दोषियों को उल्टा लटका देगी', पश्चिम बंगाल में गरजे शाह! TMC पर साधा निशाना

हैदराबाद : कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम होने के डर से सबसे पुरानी पार्टी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर इलाके पर भारत का अधिकार छोड़ना चाहती है.

तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और इसलिए भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में बात नहीं करनी चाहिए.

शाह ने कहा कि 'परमाणु बम के डर से वे पीओके पर हमारा अधिकार छोड़ना चाहते हैं. लेकिन आप चिंता न करें, मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और पाकिस्तान की गोलियों का जवाब तोप से दिया जाएगा.'

'सर्जिकल स्ट्राइक' पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले किए और आतंकवादियों को खत्म किया. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को पुलवामा घटना को रोकने में खुफिया विफलता का दावा किया.

रेवंत रेड्डी ने कहा था, 'पुलवामा घटना के बाद सर्जिकल स्ट्राइक से मोदी जी ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की. मेरा मोदी जी से सवाल है कि आप क्या कर रहे हैं? पुलवामा की घटना क्यों हुई? आपने ऐसा क्यों होने दिया? आंतरिक सुरक्षा को लेकर आप क्या कर रहे हैं? आपने आईबी, रॉ जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? यह आपकी विफलता है. कोई नहीं जानता कि वास्तव में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी या नहीं.'

'400 प्लस की ओर आगे बढ़ रहे': वहीं, हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने दावा किया कि 'हम 400 पार की ओर बढ़ रहे हैं. तेलंगाना में 10 से ज्यादा सीट जीतेंगे.' शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. शाह ने बीआरएस और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि 'तेलंगाना में जब भी भाजपा की सरकार आएगी, हम मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर देंगे.'

शाह ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी मानती है कि हम पीओके से अपना अधिकार जाने नहीं देंगे, पीओके भारत का हिस्सा है.' शाह ने कहा कि आरक्षण को लेकर 'मेरे वीडियो को एडिट कर गलत प्रचार करने की कोशिश की गई.' शाह ने कहा कि आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस झूठ बोलती है.

ये भी पढ़ें

'बीजेपी दोषियों को उल्टा लटका देगी', पश्चिम बंगाल में गरजे शाह! TMC पर साधा निशाना

Last Updated : May 11, 2024, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.