ETV Bharat / bharat

झारखंड का सियासी तापमान आज रहेगा हाई, अमित शाह और राजनाथ सिंह करेंगे पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Election campaign in Jharkhand. झारखंड में आज राजनीतिक तापमान काफी हाई रहने वाला है. संथाल से लेकर कोल्हान तक इसकी तपिश दिखने वाली है. आज कई वीवीआईपी का झारखंड दौरा होने वाला है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं.

Amit Shah and Rajnath Singh will hold election rallies in Jharkhand today
अमित शाह और राजनाथ सिंह की कोलॉज तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 7:37 AM IST

रांचीः झारखंड में भले ही मौसम ने अपना मिजाज बदला हो लेकिन आज सियासी तापमान काफी हाई रहने वाला है. आज झारखंड में कई वीआईपी नेताओं का दौरा होने वाला है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय झारखंड के दौरे पर रहेंगे. सभी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खूंटी में जनसभा करेंगे. वो यहां पार्टी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे. वो विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. जहां से वो दिन के 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से खूंटी पहुंचेंगे. अमित शाह खूंटी के कचहरी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उनके कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वो संथाल की दो सीट दुमका और गोड्डा के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगे. राजनाथ सिंह सीता सोरेन और निशिकांत दुबे के नामांकन में शामिल होंगे. इस दौरान जहां दुमका में वो जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं गोड्डा में रोड शो में शामिल होकर लोगों से वोट मांगेंगे.

दिन के 11 बजकर 30 मिनट में दुमका के यज्ञ मैदान में आयोजित जनसभा को राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे. इस दौरान वो पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए लोगों से समर्थन की अपील करेंगे. यहां से वो गोड्डा पहुंचेंगे, जहां दोपहर 1 बजे के आसपास वो रोड शो में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के लिए जनता से वोट मांगेंगे. बताया जा रहा है कि इस मौके पर उनके साथ शाहनवाज हुसैन और आजसू सुप्रीम सुदेश महतो भी होंगे.

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वो यहां आदिवासी बहुल क्षेत्र खूंटी, चाईबासा और लोहरदगा में चुनाव प्रचार करेंगे. सिमडेगा में उनकी सभा होगी. उनकी सभा ग्रामीण अंचल में आयोजित की गई है.

रांचीः झारखंड में भले ही मौसम ने अपना मिजाज बदला हो लेकिन आज सियासी तापमान काफी हाई रहने वाला है. आज झारखंड में कई वीआईपी नेताओं का दौरा होने वाला है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय झारखंड के दौरे पर रहेंगे. सभी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खूंटी में जनसभा करेंगे. वो यहां पार्टी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे. वो विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. जहां से वो दिन के 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से खूंटी पहुंचेंगे. अमित शाह खूंटी के कचहरी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उनके कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वो संथाल की दो सीट दुमका और गोड्डा के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगे. राजनाथ सिंह सीता सोरेन और निशिकांत दुबे के नामांकन में शामिल होंगे. इस दौरान जहां दुमका में वो जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं गोड्डा में रोड शो में शामिल होकर लोगों से वोट मांगेंगे.

दिन के 11 बजकर 30 मिनट में दुमका के यज्ञ मैदान में आयोजित जनसभा को राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे. इस दौरान वो पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए लोगों से समर्थन की अपील करेंगे. यहां से वो गोड्डा पहुंचेंगे, जहां दोपहर 1 बजे के आसपास वो रोड शो में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के लिए जनता से वोट मांगेंगे. बताया जा रहा है कि इस मौके पर उनके साथ शाहनवाज हुसैन और आजसू सुप्रीम सुदेश महतो भी होंगे.

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वो यहां आदिवासी बहुल क्षेत्र खूंटी, चाईबासा और लोहरदगा में चुनाव प्रचार करेंगे. सिमडेगा में उनकी सभा होगी. उनकी सभा ग्रामीण अंचल में आयोजित की गई है.

ये भी पढ़ेंः

छात्रों को वापस लाने के लिए पीएम मोदी ने साढ़े चार घंटे के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाया: राजनाथ सिंह

सांसद निशिकांत दुबे 10 मई को करेंगे नोमिनेशन, ट्रेन से पहुंचेंगे गोड्डा, साथ में होगे राजनाथ

नॉमिनेशन के एक दिन पहले सीता सोरेन पहुंची गुरुजी के आवास, बसंत सोरेन से की मुलाकात, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.